Punjab Election 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Prty)  ने कांग्रेस (Congress) को करारी शिकस्त देते हुए सरकार बना ली है. गुरुवार को संपन्न हुए चुनावों में आम आदमी पार्टी के खाते में 92, कांग्रेस के खाते में 19 सीटें आई हैं.


इस चुनाव में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की संयुक्त संघर्ष पार्टी (samyukta sangharsh party) ने भी चुनाव लड़ा था. पार्टी ने 10 विधानसभाओं में चुनाव लड़ा था. लेकिन कोई भी जमानत नहीं बचा पाया. पार्टी ने गुरुदासपुर, शानकोट, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, नाभा, समाना, भोलथ, दखा, डिबरा और अजनला से प्रत्याशी मैदान में उतारा था. 


जानें किसे कहां कितने वोट मिले
पार्टी ने इंद्रपाल सिंह को गरुदासपुर से मैदान में उतारा था. उन्हें यहां 2391 वोट मिले. वहीं शानकोट से डॉक्टर जगतार सिंह चांदी को प्रत्याशी बनाया था. यहां से उन्हें 1643 मत मिले. वहीं भोलथ से सरबजीत सिंह को 743 वोट मिले थे.


इसके अलावा अजनला से चरनजीत सिंह को 583, फतेहगढ़ साहिब से सरबजीत सिंह मखन को 2159, दखा से हरप्रीच सिंह को 2454, डिबरा से मालविंदर सिंह को 1194, संगरूर से जगदीप सिंह को 1209 वोट मिले. 


इसके साथ ही नाभा से बरिंदर कुमार को 3014 और समाना से रछपाल सिंह जोइमाजरा को 1484 वोट मिले थे. पंजाब में चुनाव की तारीखों के एलान से कुछ महीने पहले गठित हुई संयुक्त संघर्ष पार्टी ने दावा किया था कि वह सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे. 


यह भी पढ़ें:


Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस की हार पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू- 'जो बोएंगे वही काटेंगे'


Punjab Election Results 2022: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दिया इस्तीफा, आम आदमी पार्टी से की यह अपील