Punjab Election 2022: पंजाब में चुनावी माहौल काफी उफान पर है. इस दौरान तमाम पार्टियों के स्टार प्रचारक जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की रैलियां (Rallies) भी पंजाब (Punjab) में प्रस्तावित है. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने (SKM) ने कहा है कि पंजाब में प्रधानमंत्री (Prime Minister) की चुनावी रैलियों का किसान विरोध करेंगें. हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा ने ये भी साफ कर दिया है कि विरोध शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा.
भरोसा देने के बावजूद नहीं पूरी की गई कई मांगे- SKM
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि, केंद्र ने किसान आंदोलन स्थगित करते समय जो मांगे मानने का भरोसा दिया था वो मांगे अभी तक नहीं मानी गई हैं. इसलिए पीम मोदी के पंजाब दौरे का किसान विरोध करेंगे. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के पंजाब संगठनो द्वारा मीटिंग कर पीएम मोदी की रैलियों का पंजाब में विरोध करने का फैसला लिया गया है.
SKM ने कहा एमएसपी सहित कई अन्य मुद्दो को लेकर पीएम मोदी का करेंगे विरोध
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि वे एमएसपी (MSP) पर वादा खिलाफी , लखीमपुर हिंसा मामले मे बीजेपी नेता अज/ मिश्रा टेनी पर कोई कारवाई न होने और आशिष मिश्रा की जमानत मिलने को लेकर पीएम मोदी के पंजाब दौरे का विरोध करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा ने इस संबंध में प्रेस नोट भी जारी किया है. इसके साथ ही पंजाब मे बीजेपी की गठजोड़ पार्टीयो का विरोध करने का एलान भी किया गया है.
पीएम मोदी 14 फरवरी को पंजाब दौरे पर आ रहे हैं
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 14 फरवरी को पंजाब दोरे पर जांलधर आ रहे है . इसके बाद वो 16 फरवरी को पठानकोट व 17 फरवरी को अबोहर मे पहुचेंगे. वहीं पंजाब में 20 फरवरी को एक चरण में 117 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा. 10 मार्च को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें