Punjab Election 2022: संयुक्त समाज मोर्चा ने जारी की 22 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, इन्हें मिला टिकट
संयुक्त समाज मोर्चा ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही पार्टी ने 117 विधानसभा सीटों वाले पंजाब चुनावों में पार्टी ने 79 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है.
Sanyukt Samaj Morcha Fourth List of Candidate: पंजाब विधानसभा के चुनावों के एलान के साथ ही, राज्य के राजनीतिक गलियारों में इस ठंडक के महीने में सियासी पारा बढ़ गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. वहीं किसान आंदोलन से राजनीतिक पार्टी बनाने वाले संयुक्त समाज मोर्चा (SSM) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. बलबीर सिंह राजेवाल (Balbir Singh Rajewal) की अगुवाई वाले संयुक्त समाज मोर्चा ने अपनी तीसरी लिस्ट में 22 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जबकि 20 जनवरी को भी पार्टी ने 17 नामों की लिस्ट जारी की थी.
यह चौथी लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों की नाम-
पंजाब विधानसभा में 117 सीटें हैं, जहां इस चौथी लिस्ट के साथ अब तक 79 सीटों पर संयुक्त समाज मोर्चा अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. हालांकि इनमें से 10 उम्मीदवार गुरनाम सिंह चढूनी की संयुक्त संघर्ष पार्टी के भी हैं. इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने साफ कर दिया था कि वह चुनाव लड़ने वाले किसी भी किसान संगठन का साथ नहीं देगा. सोमवार को ही संयुक्त समाज मोर्चा और संयुक्त संघर्ष पार्टी के बीच गठबंधन फाइनल हो गया था. प्रेम सिंह ने कहा, ''हम सभी 117 सीट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हमारा किसान आंदोलन के साथी गुरनाम सिंह चढूनी की संयुक्त संघर्ष पार्टी के साथ गठबंधन भी हो चुका है.''
चढूनी के हिस्से आई हैं 10 सीटें
संयुक्त समाज मोर्चा ने फतेहगढ़ साहिब से सरबजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है. फतेहगढ साहिब के उम्मीदवार सरबजीत सिंह ने दावा किया कि वह किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. इससे पहले संयुक्त समाज मोर्चा ने गुरनाम सिंह चढूनी की पार्टी को 10 सीटें देने का एलान किया. गुरनाम सिंह चढूनी कम सीटें मिलने की वजह से खुश नहीं नज़र आए. हालांकि गुरनाम सिंह चढूनी ने दावा किया कि वह लोगों की भावना को देखते हुए संयुक्त समाज मोर्चा के साथ मिलकर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे.
यह भी पढ़ें: