Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) सबसे ज्यादा एक्टिव नज़र आ रही है. शिरोमणि अकाली दल ने कुछ महीनों बाद होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चार और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा किया. अकाली दल ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ गठबंधन किया है. अकाली दल के हिस्से 97 सीटें आई हैं और अब तक 88 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा चुकी है.


नुसरत अली खान को मलेरकोटला सीट से जबकि रोहित वोहरा को फिरोजपुर से टिकट दिया गया है. गुर इकबाल सिंह महाल कादियान से और राजनबीर सिंह श्री हरगोबिंदपुर सीट से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार हैं. कादियान और श्री हरगोबिंदपुर दोनों गुरदासपुर जिले में हैं.


अकाली दल ने बयान जारी कर चार और उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, ''शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर एस बादल ने मलेरकोटला से नुसरत अली खान, फिरोजपुर से रोहित वोहरा, कादियान से गुर इकबाल एस महाल और श्री हरगोबिंदपुर विधानसभा क्षेत्र से राजनबीर सिंह के नाम की घोषणा की है. कुल 88 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा चुका है.''


बीएसपी के हिस्से आई 20 सीटें


सीट बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार मायावती के नेतृत्व वाली बीएसपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दलित वोटर्स को लुभाने के लिए शिरोमणि अकाली दल ने बीएसपी उम्मीदवार को डिप्टी सीएम के चेहरे के तौर पर पेश करने के संकेत दिए हैं. अकाली दल ने हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई एलान नहीं किया है.


बता दें कि शिरोमणि अकाली दल पंजाब में सत्ता वापसी की कोशिशों में लगी है. पिछले विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल राज्य में तीसरे नंबर की पार्टी बन गई थी. अकाली दल ने हालांकि तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर बीजेपी से अलग होने का एलान किया था.


Haryana News: कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर एक्टिव हुए मनोहर लाल खट्टर, स्थिति पर बना रखी है नज़र