Punjab Election 2022: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ने शनिवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भांजे भूपिंदर सिंह हनी (Bhupinder Singh Honey) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी का हवाला देते हुए कांग्रेस के सरकार के दौरान पंजाब में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सीएम चन्नी के भांजे के घर से मिले नकदी और सोने के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय चुनाव आयोग (ECI) से शिकायत कर रही है. मजीठिया ने दावा किया कि ईडी ने 10 करोड़ रुपये नकद और सोना बरामद किया. इस पर कार्रवाई करने की जगह कांग्रेस नेतृत्व चुनाव आयोग से शिकायत कर रहा है.


अकाली दल के नेता ने यह आरोप अपने उस एलान के बाद लगाए हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि वह पंजाब सरकार का एक बड़ा घोटाला उजागर करेंगे. अपने ट्विटर हैंडल पर मजीठिया ने कहा था, 'कल दोपहर 12 बजे बड़ा घोटाला एक्सपोज करूंगा. शिरोमणि अकाली दल  मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी द्वारा किए गए करोड़ों रुपये के घोटाले का पर्दाफाश करेगा..'


अकाली दल ने पूछे यह सवाल...
इसके अलावा अकाली दल ने दावा किया कि सीएम चन्नी के भांजे भूपिंदर सिंह हनी के 55 करोड़ रुपयों का पता लगा है. पार्टी ने सवाल किया कि चन्नी और कांग्रेस यह बताएं कि हनी क्या काम करते हैं और उनके पास लाखों की रोलेक्स घड़ियां और करोड़ों की संपत्ति कहां से आई.


अकाली दल ने चन्नी और हनी की तस्वीरें और वीडियो जारी किए गए. पार्टी ने प्रेस वार्ता में हनी की सुरक्षा में तैनात कमांडो का वीडियो जारी किया और पूछा कि हनी की गाड़ी पर विधायक का स्टिकर कैसे लगा था?


अकाली दल ने दावा किया कि आज चन्नी के भ्रष्टाचार का पहला हिस्सा जारी किया है. अभी दो-तीन पार्ट और हैं जिन्हें आगे जारी किया जाएगा.


Punjab Election News: Bhagwant Mann ने सीएम चन्नी को दी चुनौती, बोले- वो यहां आकर चुनाव लड़ लें...


Punjab Election 2022: कांग्रेस की आपसी फूट- अपनी पार्टी के विधायक को हराने में जुटे चन्नी सरकार के मंत्री