Punjab Election 2022: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसे (Sidhu Moose Wala) वाला कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. सिद्धू मूसे वाला के पंजाब की मनसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी मूसे वाला के चुनाव लड़ने की पुष्टि की है. हालांकि सिद्धू मूसे वाला की विधानसभा सीट पर औपचारिक एलान होना अभी बाकी है.


सिद्धू मूसे वाला ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है. सिद्धू मूसे वाला का परिवार पंजाब के मनसा जिले से आता है. मनसा विधानसभा सीट से सिद्धू मूसे वाला कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते हुए नज़र आ सकते हैं.


सिद्धू मूसे वाला का परिवार पहले से राजनीति में एक्टिव है और उसका जुड़ाव कांग्रेस पार्टी के साथ ही रहा है. सिद्धू मूसे वाला की मां ने 2018 में पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाई थी और वह जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. सिद्धू मूसे वाला की मां को सरपंच के चुनाव में कांग्रेस पार्टी का समर्थन हासिल था. इतना ही नहीं सिद्धू मूसे वाला की मां चरण कौर ने बादल परिवार के नजदीकी उदयवीर को मात दी थी.


मूसे वाला का चुनाव लड़ना तय


नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा मूसे वाला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''मूसे वाला हमारे लिए चुनाव लड़ेंगे. मूसे वाला को कहां से टिकट दिया जाएगा इसके बारे में हम मीटिंग करेंगे और फिर उसका एलान कर दिया जाएगा.''


बता दें कि सिद्धू मूसे वाला मौजूदा समय में पंजाब के सबसे पॉपुलर सिंगर हैं. सिद्धू मूसे वाला किसान आंदोलन के समर्थन में भी रहे हैं और उन्होंने अपने कई गानों में किसान आंदोलन का जिक्र किया है.


Punjab News: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला कांग्रेस में हुए शामिल, विधानसभा चुनाव में आजमा सकते हैं किस्मत