Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव में कसरत कर रहे कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के लिए आज का दिन बड़ा है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) और चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) में सीएम कैंडिडेट कौन होगा, इस पर जल्द सस्पेंस खत्म हो जाएगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 6 फरवरी को दोपहर दो बजे लुधियाना में पंजाब में सीएम फेस का ऐलान करेंगे.वहीं राहुल के एलान से पहले ही सिद्धू ने एक सेल्फ गोल वाला बयान देकर आलाकमान को नाराज करने वाली बात कह दी है.
सिद्धू ने पहले कहा था पार्टी आलाकमान के फैसले को स्वीकार किया जाएगा
इस बयान के करीब 5 घंटे पहले तक सिद्धू की जुबान अलग थी. जब उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में दूसरी बात कही थी. सिद्धू ने कहा था, ''पार्टी आलाकमान के फैसले को स्वीकार किया जाएगा. कांग्रेस आलाकमान बहुत समझदार है और आलाकमान जो भी फैसला करेगा, मैं उसे स्वीकार करूंगा.'' चन्नी के भतीजे की गिरफ्तारी पर सिद्धू ने कहा कि जब तक कोई दोषी नहीं होगा, उसे दोषी नहीं ठहराया जा सकता.
सीएम की रेस में चन्नी का नाम सिद्धू से आगे
यानी पहले आलाकमान को समझदार बता रहे थे और फिर खुद ही आलाकमान की समझदारी पर सवाल उठाने लगे. हालांकि सिद्धू के मीडिया सलाहकार ने कहा है कि सिद्धू दरअसल केंद्र सरकार की तरफ इशारा कर रहे थे. वजह साफ है कि पार्टी में सबको इस बात की भनक लग चुकी है कि सीएम की रेस में चन्नी का नाम सिद्धू से आगे चल रहा है.
विपक्षी पार्टियां साध रही निशाना
ये तो हुआ पार्टी के अंदर का मसला लेकिन सीएम कैंडिटेड के तौर पर चन्नी जब आगे चल रहे हैं. तो उनके ही नाम पर विरोधियों के लिए कांग्रेस को घेरना और आसान हो रहा है. इसकी वजह चन्नी के रिश्तेदार की गिरफ्तारी है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''क्या पंजाब के लोग ऐसे व्यक्ति को CM बनाना चाहेंगे जिस पर रेता चोरी और ट्रान्स्फ़र पोस्टिंग में रिश्वत लेने के गंभीर आरोप हों ? इन्होंने तो 111 दिनों में ही कमाल कर दिया, भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड बना दिया.'' वहीं अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा, ''चन्नी ने पिछले तीन महीने में रिकॉर्ड कायम कर दिए. उनका भतीजा अंदर है. मुझे पता चला है कि उसने कहा कि पैसा चन्नी का है. मुझे लगता है कि चुनाव के बाद चन्नी भी जेल जाएंगे.''
ये भी पढ़ें