Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आरोप लगाया है कि चुनाव से पहले कुछ लोग पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव से पहले मॉल में बम ब्लास्ट हुआ, 2015 में बेअदबी (Sacrilege) की गई, मगर दोषियों को आज तक सजा नहीं मिली. केजरीवाल गुरदासपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.


आप की सरकार बनने पर किसी धर्म की बेदअबी नहीं- अरविंद केजरीवाल


जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते के दौरान पंजाब में घटी घटना से बहुत दुखी हूं. कल लुधियाना में ब्लास्ट हुआ, उससे पहले अमृतसर में बेअदबी की कोशिश हुई. बेअदबी की घटना से सारे देश के लोगों को ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भी इस तरह की घटना हुई. बम ब्लास्ट के समय अगर सजा दी होती तो आज ऐसी घटना नहीं घटती. उन्होंने आश्वासन दिया कि आम आदमी की सरकार बनने पर किसी भी धर्म की बेअदबी नहीं करने दी जाएगी.






बेदअबी की घटना होने पर समय रहते सजा होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि अमृतसर में बेअदबी की घटना के पीछे किसी बड़े आदमी का हाथ है. उन्होंने आरोपी को सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा, "किसानों के खिलाफ कानून लागू हुए तो पंजाब के लोगों ने अगुवाई की. सारा देश किसानों के साथ खड़ा हो गया, इससे सरकार डर गई." उन्होंने वादा किया आप सख्त, स्थिर और ईमानदार सरकार पंजाब में देगी और लोगों का इलाज भी मुफ्त होगा. 


UP Government: यूपी में शिक्षकों की भर्ती पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, चुनाव से पहले दी ये राहत


Omicron ने फीका किया Christmas और New Year का जश्न, इन राज्यों ने लागू की सख्त पाबंदियां