Punjab Election 2022: कांग्रेस पार्टी ने किया महत्वपूर्ण कमेटियों का एलान, जानें किन दिग्गज नेताओं के हाथों में रहेगी कमान
Punjab News: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पार्टी की तमाम अहम कमेटियों का एलान कर दिया है. सोनिया गांधी ने इस बारे में बयान जारी किया.
Punjab News: पंजाब में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की ओर से महत्वपूर्ण कमेटियों का गठन किया है. कांग्रेस की ओर से गठित कमेटियों में अम्बिका सोनी, सुनील जाखड़ और प्रताप सिंह बाजवा जैसे दिग्गज नेताओं को जगह दी गई है. कांग्रेस पार्टी की ओर से बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई.
कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी कर कहा, '' पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस ने महत्वपूर्ण कमेटियां घोषित कर दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अम्बिका सोनी को समन्वय समिति की जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को प्रचार समिति में जगह मिली है, जबकि राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा को घोषणापत्र समिति की अगुवाई करेंगे.''
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी महासचिव अजय माकन भी पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. अजय माकन को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है और उनकी देखरेख में ही विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के कैंडिडेट्स तय होंगे.
कांग्रेस के लिए आसान नहीं है राह
कांग्रेस पार्टी की ओर से कमेटियों के गठन के संकेत पिछले हफ्ते ही मिलने लगे थे. कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और दिग्गज नेता सुनील जाखड़ को मुलाकात के लिए बुलाया था.
कांग्रेस पार्टी के लिए हालांकि पंजाब विधानसभा चुनाव की लड़ाई आसान नहीं रहने वाली है. विपक्षी पार्टी के अलावा कांग्रेस को नेताओं की आंतरिक कलह का भी सामना करना पड़ रहा है.
कांग्रेस पार्टी चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ को चेहरा बनाकर पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरना चाहती है. लेकिन ये तीनों नेता एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं.