Punjab Election 2022: दिल्ली में हुई कांग्रेस पार्टी की बेहद ही अहम बैठक, जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Punjab News: दिल्ली में उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने के लिए कांग्रेस पार्टी की अहम मीटिंग हुई है. कांग्रेस की ओर से जल्द ही पहली लिस्ट जारी हो सकती है.
Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी की ओर से दिल्ली में अहम बैठक हुई. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक में राज्य की कई सीटों पर संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई. कांग्रेस पार्टी की विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द ही जारी की जा सकती है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने हालांकि इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया.
सूत्रों के अनुसार, यहां गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित कांग्रेस के वाररूम में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पार्टी महासचिव अजय माकन की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक से पहले पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा समेत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की.
सूत्रों ने बताया कि इन नेताओं ने चुनाव में पार्टी की रणनीति और प्रदेश में संगठन की स्थिति को लेकर चर्चा की. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पहले से तय आधिकारिक कार्यक्रमों के चलते स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के लिए दिल्ली नहीं आ सके.
आतंरिक कलह से जूझ रही है कांग्रेस
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में कई विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई और जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी हर विधानसभा क्षेत्र में टिकट के प्रमुख दावेदारों में से कुछ लोगों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजती है, जहां उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगती है.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी को पंजाब में नेताओं की आंतरिक कलह से जूझना पड़ रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ना सिर्फ अपनी पार्टी की सरकार पर हमला बोल रहे हैं बल्कि हाईकमान पर खुद को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए भी दबाव बना रहे हैं.