Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के जरिए शिरोमणि अकाली दल (SAD) एक बार फिर से पंजाब की सत्ता में काबिज होने की कोशिशों में लगी है. पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अब तक अकाली दल की ओर से 84 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा चुका है. पार्टी के मुखिया सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने कहा कि लुधियाना नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से आर डी शर्मा शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार होंगे.
बुधवार को सुखबीर सिंह बादल ने लुधियाना नार्थ से पार्टी उम्मीदवार के नाम का एलान किया. सुखबीर सिंह बादल लुधियाना में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ''एक्स डिप्टी मेयर आर डी शर्मा को हम लोगों ने लुधियाना नार्थ से पार्टी उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है.''
शिरोमणि अकाली दल इस बार बीजेपी से अलग होकर पंजाब विधानसभा चुनाव में उतर रही है. अकाली दल ने हालांकि बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन करने का फैसला लिया है. इस गठबंधन के तहत अकाली दल के हिस्से 97 सीट आई हैं जबकि 20 सीटों पर बीएसपी अपने उम्मीदवार उतारेगी.
केजरीवाल पर साधा निशाना
सुखबीर सिंह बादल ने इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''पहले उन्हें वहां के संविदा शिक्षकों को स्थायी नौकरी देनी चाहिए और फिर उन्हें पंजाब में स्थायी नौकरी की गारंटी देनी चाहिए. झूठी गारंटी देकर केजरीवाल राज्य के लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते.''
बादल ने सवाल किया, ''केजरीवाल को पहले अपने राज्य में किए गए वादों को लागू करके अपनी ईमानदारी साबित करनी होगी, अन्यथा, पंजाबी उन पर विश्वास नहीं करेंगे. उन्होंने महिलाओं को भत्ता, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और दिल्ली में नियमित नौकरियों को क्यों नहीं दिया है.''
Arvind Kejriwal का चौंकाने वाला दावा- आप में शामिल होना चाहते हैं पंजाब कांग्रेस के 25 विधायक