Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है. फिलहाल प्रदेश में तमाम पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरने का दौर चल रहा है. आज भी कई दिग्गज नेताओं ने चुनाव के लिए पर्चा भरा है. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख और SAD-BSP गठबंधन के सीएम चेहरे सुखबीर सिंह बादल ने आज जलालाबाद सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है.
सुखबीर सिंह बादल के साथ उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल रहीं मौजूद
बता दें कि नामांकन दाखिल करने के समय सुखबीर सिंह बादल के साथ उनकी सांसद पत्नी हरसिमरत कौर बादल भी मौजूद रहीं. वहीं पर्चा भरने के बाद सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि जाललाबाद उनका परिवार है. वहीं सासंद हरसिमर बादल ने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली से आकर लोग पंजाब पर राज करना चाहते हैं. वे पंजाब के हित की बजाय अपना हित साधना चाहते हैं. लेकिन पंजाब को पंजाबियों की सरकार चाहिए.
ये दिग्गज भी आज कर रहे हैं पर्चा दाखिल
बता दें कि सुखबीर सिंह बादल के अलावा आज पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला अर्बन से, प्रकाश सिंह बादल लंबी से और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौड़ विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल करेंगे.
पंजाब में 20 फरवरी को होना है चुनाव
बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए पहले 14 फरवरी को मतदान किया जाना था, लेकिन राजनीतिक पार्टियों के अनुरोध पर इलेक्शन कमीशन ने वोटिंग की तारीख बदल दी थी. अब एक ही चरण में 20 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी और फिर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें