Punjab Election 2022: बेटे सुखबीर सिंह बादल के सामने कम है प्रकाश सिंह बादल की संपत्ति, जानिए दोनों के पास है कितनी जायदाद
पांच बार के मुख्यमंत्री और दस बार विधायक रह चुके प्रकाश सिंह बादल से अधिक की संपत्ति उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल के पास है. साल 2012 में दिए गए हलफनामें के मुताबिक प्रकाश सिंह बादल के पास कुल 14 करोड़ की संपत्ति थी.
![Punjab Election 2022: बेटे सुखबीर सिंह बादल के सामने कम है प्रकाश सिंह बादल की संपत्ति, जानिए दोनों के पास है कितनी जायदाद Punjab Election 2022 Sukhbir Singh Badal Parkash Singh Badal Assets Punjab Shiromani Akali Dal Punjab Election 2022: बेटे सुखबीर सिंह बादल के सामने कम है प्रकाश सिंह बादल की संपत्ति, जानिए दोनों के पास है कितनी जायदाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/e8c45364048cac7b3f7bbbc4bc74bfcf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत आगामी पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की घोषणा हो चुकी है. पंजाब में 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और परिणाम 10 मार्च को आएगा. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनावी घोषणा और वोटर्स को लुभाने के पूरी कोशिश में लगी हुईं हैं. साल 2017 के पंजाब चुनाव में 117 विधानसभा सीटों में से 77 सीटें जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वहीं आम आदमी पार्टी को 20, अकाली दल के खाते में 15 सीट और बीजेपी को 3 सीटों पर जीत मिली थी.
शिरोमणि अकाली दल ने इस बार बीजेपी से गठबंधन तोड़कर बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. आज की स्टोरी में हम आपको प्रकाश सिंह बादल की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं. बादल पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
पांच बार हर चुके हैं पंजाब के मुख्यमंत्री
- 94 साल के प्रकाश सिंह बादल अपनी राजनीतिक जीवन में पांच बार मुख्यमंत्री और 10 बार विधायक रह चुके हैं. साल 2012 में पंजाब चुनाव के दौरान इलेक्शन कमीशन को दिए गए हलफनामें के मुताबिक प्रकाश सिंह बादल की कुल संपत्ति 14 करोड़ से अधिक की है.
- प्रकाश सिंह बादल के अलग-अलग बैंक अकाउंट में 7 लाख से अधिक रुपये हैं. इसके अलावा खेती योग्य 4.80 करोड़ की भूमि है. वहीं 23 लाख की कमर्शियल बिल्डिंग और 50 लाख की रेजिडेशियल बिल्डिंग भी है. वाहनों के नाम पर प्रकाश सिंह बादल के नाम पर एक ट्रैक्टर है.
बेटे के पास है 217 करोड़ रुपये की संपत्ति
- प्रकाश सिंह बादल के बेटे और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की कुल संपत्ति 217 करोड़ से अधिक की है. वर्तमान में सुखबीर सिंह बादल पंजाब के फिरोजपुर से सांसद हैं.
- 2019 के लोकसभा चुनाव के लहफनामें के मुताबिक सुखबीर सिंह बादल के पास साल 2017-19 में 2 करोड़ से अधिक रुपये थे वहीं उनकी पत्नी के पास 18 लाख रुपये थे. हालांकि साल 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान सुखबीर सिंह बादल की कुल संपत्ति 102 करोड़ की थी.
- पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और उनकी पत्नी के विभिन्न बैंक अकाउंट में 41 लाख 59 हजार रुपये जमा हैं. उनके पास 7 करोड़ से अधिक की ज्वैलरी है.
- इसके अलावा सुखबीर सिंह के नाम पर दो ट्रैक्टर भी है.
- 49 करोड़ की कृषि योग्य भूमि, 18 करोड़ की गैर कृषि योग्य जमीन, 9 करोड़ की कमर्शियल बिल्डिंग और 39 करोड़ की रेजिडेशियल बिल्डिंग भी है.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)