Punjab Election 2022: बीजेपी और आप के साथ गठबंधन का विकल्प तलाश रहा है अकाली दल (संयुक्त), लेकिन रखी यह शर्त
Punjab Election 2022: शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के नेताओं को गठबंधन के लिए सहयोगी की तलाश है. पार्टी की पहली प्राथमिकता अरविंद केजरीवाल के साथ गठबंधन करना है.
Punjab Election 2022: पंजाब में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक पार्टियों ने नए दोस्तों की तलाश शुरू कर दी है. शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) में से किसी एक को गठबंधन के सहयोगी के तौर पर देख रहा है.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गठबंधन को लेकर शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के नेताओं की राय बंटी हुई है. पार्टी के अधिकतर नेता आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने के पक्ष में हैं. पीएम मोदी के कृषि कानूनों को वापस लेने के एलान के बाद कुछ नेता बीजेपी के साथ गठबंधन करने के हक में भी हैं. पार्टी में ऐसे नेताओं को समूह भी मौजूद है जो कि बिना गठबंधन के चुनावी मैदान में उतरना चाहता है.
शिरोमणि अकाली दल की अगुवाई राज्यसभा सांसद और दिग्गज नेता सुखदेव सिंह ढिंढसा के हाथों में है. सुखदेव सिंह ढिंढसा 2017 में शिरोमणि अकाली दल पर सवाल उठाकर अलग हो गए थे. सुखदेव सिंह ढिंढसा ने कहा है कि हम बीजेपी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं, लेकिन हम उस गठबंधन में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को नहीं देखना चाहते.
आप से गठबंधन चाहते हैं अधिकतर नेता
सुखदेव सिंह ढिंढसा ने साफ कर दिया है कि गठबंधन के लिए उनके दरवाजे खुले हुए हैं. पार्टी के अधिकतर नेताओं ने हालांकि साफ किया है कि आम आदमी पार्टी, बीजेपी की तुलना में गठबंधन के लिए ज्यादा बेहतर विकल्प है.
इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल को सीट शेयरिंग का विकल्प दिया था. अमरिंदर ने अपनी पार्टी का एलान करते वक्त कहा था कि वह अकाली दल से अलग हुए सेक्शन के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
Charanjit Singh Channi प्रचार के लिए अपनाएंगे अरविंद केजरीवाल का तरीका, ऐसे करेंगे ऑटो का इस्तेमाल