Punjab Election 2022: सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर खास प्लान तैयार किया है. हिंदू वोटर्स को अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस दिग्गज नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस की ओर से जल्द ही सुनील जाखड़ को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी देने का एलान हो सकता है.


दरअसल, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जिस तरह से हिंदू वोटर्स को साध रहे हैं उससे कांग्रेस की परेशानी बढ़ गई है. राज्य कांग्रेस की ओर से हिंदू वोटर्स को अपने पाले में रखने के लिए खास रणनीति बनाई जा रही है. अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की ओर से सुनील जाखड़ को बड़ी जिम्मेदारी मिलने का दावा किया गया है.


कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने कहा, ''नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी को साथ लाया जा चुका है. अब राज्य कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. इस बारे में पार्टी की ओर से जल्द ही एलान किया जाएगा.''


सीएम के नाम का एलान नहीं होगा


कांग्रेस पार्टी की ओर से जल्द ही अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया जा सकता है. कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ को भी चेहरा बनाकर पेश करना चाहती है. पार्टी के अधिकतर नेता नहीं चाहते हैं कि पंजाब में चुनाव से पहले किसी को सीएम का चेहरा बनाया जाए. 


पार्टी के हाईकमान की ओर से पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, चरणजीत चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली बुलाया गया है. इस मुलाकात के बाद सुनील जाखड़ की एक बार फिर से पंजाब की सियासत में जोरदार वापसी हो सकती है.


Farmer Protest: सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बढ़ेगी लोगों की तादाद, पंजाब से रवाना हुए हजारों किसान