(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी के साथ क्यों नहीं बनी बात, खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया
नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि मैं एमएलए का चुनाव नहीं लड़ूं. उन्होंने बताया कि AAP मेरी पत्नी को टिकट देना चाहती थी.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां और भी तेज हो गई हैं. सियासी हल्कों ने नेताओं के वार पलटवार का दौर भी जारी है. इस बीच पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद खुलासा किया है कि आम आदमी पार्टी के साथ उनकी बात क्यों नहीं बन पाई. सिद्धू ने बताया कि आप चाहती थी कि वे सिर्फ इलेक्शन में कैंपेनिंग करें.
'सिर्फ कैंपेनिंग करें'
नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि वे सिर्फ उनके लिए चुनाव में प्रचार करें, इस पर उन्होंने कहा कि मैं सिस्टम का हिस्सा बने बिना इसे कैसे बदल सकता हूं. यही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल को असुरक्षित नेता तक बता दिया.
'पत्नी को लड़वाएंगे चुनाव'
एनडीटीवी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल नहीं चाहते थे कि वे एमएलए का चुनाव लड़ें. सिद्धू के अननुसार केजरीवाल ने उनसे कहा कि आप प्रचार कीजिए हम आपकी पत्नी को चुनाव लड़वाएं साथ ही उन्हें मंत्री भी बनाएंगे.
ये भी पढ़ें
Ram Rahim को फरलो मिलने पर शिरोमणि अकाली दल ने उठाए सवाल, सुखबीर बादल ने बीजेपी का हाथ बताया