Punjab Election 2022:  पंजाब में आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे में काफी हलचल है. फिलहाल सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर रही है. वहीं इस बात की भी चर्चा हो रही है कि इस बार तमाम पार्टियों के सीएम पद के चेहरे कौन-कौन होंगे. बात करें आम आदमी पार्टी की तो आप ने सीएम फेस के लिए जनता से राय मांगी थी. पार्टी के मुताबिक अब तक 21 लाख 59 हजार 437 लोगों ने अपनी राय भेजी है इसी के आधार पर अरविंद केजरीवाल मंगलवार यानी आज आप पार्टी से सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगे.


आप के सीएम चेहरे के लिए पांच दावेदार हैं रेस में


गौरतलब है कि पंजाब में इस बार चुनावी कैंपेन की शुरुआत से ही अरविंद केजरीवाल कहते रहे हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का चेहरा कोई पंजाबी ही होगा और सिख समुदाय से होगा. इसके बाद से पार्टी से जुड़े तमाम सिख नेताओं को लेकर कयास लगने शुरू हो गए. फिलहाल आप पार्टी से सीएम के चेहरे के लिए पांच दावेदार माने जा रहे हैं. इस रेस में भगवंत मान (Bhagwant Mann) का नाम सबसे आगे है. वे  आप पंजाब के संयोजक और दो बार से संगरूर के सांसद रहे हैं. वहीं हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) (नेता विपक्ष) भी आप के मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. वे पंजाब विधानसभा से बाहर भी आप पार्टी के तमाम मुद्दों को उठाते रहे हैं. इनके अलावा आप विधायक अमन अरोड़ा (Aman Arora), बलजिंदर कौर (Baljinder Kaur) और विधायक सरबजीत कौर भी इस रेस में शामिल हैं.


आज खत्म होगा सस्पेंस
आप के सीएम चेहरे की रेस में फिलहाल भगवंत मान ही इकलौते ऐसे सिख चेहरे नजर आ हैं जो पिछले कुछ समय से सभी चुनावी रैलियों में अरविंद केजरीवाल के साथ कदमताल करते नजर आ रहे हैं, पंजाब में भगवंत मान आम आदमीं पार्टी के अध्यक्ष भी हैं और पार्टी के इकलौते सांसद भी, ऐसे में भगवंत मान के नाम पर मुहर लगने की संभावनाएं काफी ज्यादा नजर आती है. बहरहाल आज दोपहर 12 बजे अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस सस्पेंस से पर्दा उठा देंगे. इसी के साथ आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरे का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Punjab Election 2022: क्या नवजोत सिंह सिद्धू का पत्ता कटा? कांग्रेस का 'साफ इशारा'- यह होंगे सीएम उम्मीदवार


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां