(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव में दो उम्मीदवारों ने छिपाई अपराधी होने की जानकारी, EC ने दर्ज किया केस
पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते समय भगोड़ा घोषित होने संबंधी जानकारी छिपाने के आरोप में दो उम्मीदवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Punjab Election: पंजाब (Punjab) में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए नामांकन (Enrollment) पत्र दाखिल करते समय भगोड़ा घोषित होने संबंधी जानकारी छिपाने के आरोप में दो उम्मीदवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज किया गया है मुकदमा
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू (Chief Electoral Officer S Karuna Raju) ने कहा कि पटियाला जिले (Patiala District) के सनौर विधानसभा क्षेत्र (Sanaur Assembly Constituency) से उम्मीदवार हरमीत सिंह पठान माजरा उर्फ हरमीत सिंह ढिल्लों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है . पठान माजरा (Pathanmajra) आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हैं. सनौर के जुल्कन पुलिस थाने में जनप्रतिनिधित्व कानून और भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया कि पठानमाजरा (Pathanmajra) को 2019 में बरनाला अदालत द्वारा भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था.
उम्मीदवार ने दी थी गलत जानकारी
मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि नामांकन दाखिल करते समय उन्होंने अपने हलफनामे में गलत जानकारी दी. इसी तरह मलेरकोटला से निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद शकील के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शकील को मामले में गिरफ्तार किया गया है.
राज्य में 25 प्रतिशत उम्मीदवार है दागी
आपको बता दें पंजाब विधानसभा चुनाव में 1276 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. उनमें से 25 प्रतिशत उम्मीदवार ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है. पंजाब इलेक्शन वॉच द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) से संबद्ध पंजाब इलेक्शन वाच (PEW) ने 20 फरवरी को होने वाले चुनाव में कुल 1,304 उम्मीदवारों में से 1,276 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया.
यह भी पढें-
IPL Auction 2022: पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ में खरीदा, अश्विन को मिले 5 करोड़
Punjab Elections: SKM का एलान, MSP को लेकर चुनाव में PM Modi की रैलियों को विरोध करें किसान