Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) के लिए चल रहा प्रचार अभिया आज थम जाएगा. राज्य की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होगी. वहीं इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आज आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास के बयानों का जिक्र करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा. उन्होने कहा कि केजरीवाल को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उनके पास खालिस्तान से संबंधित कोई सपना है.


वहीं अनुराग ठाकुर ने यूपी और बिहार के लोगों पर अपने हालिया बयान को लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर भी निशाना साधा. बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज जालंधर में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करने और उद्योगपतियों के साथ एक संवाद सत्र आयोजित करने पहुंचे थे.


अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर साधा निशाना


कवि कुमार विश्वास द्वारा केजरीवाल पर लगाए गए गंभीर आरोपों का हवाला देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “उनके अपने पुराने सहयोगियों और उनकी पार्टी के संस्थापक सदस्यों ने इस तरह के आरोप लगाए हैं. इसलिए केजरीवाल को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह खालिस्तान के बारे में सपने देखते हैं. उन्होंने कहा, 'केजरीवाल पंजाब को नशा मुक्त करने की बात करते हैं. क्या वह इसके लिए भगवंत मान को रोल मॉडल के रूप में देखते हैं?”"केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने दिल्ली के स्कूलों से पंजाबी को गायब कर दिया और उर्दू को अधिक महत्व दिया."


Punjab Election 2022: राहुल गांधी ने अमरिंदर सिंह पर लगाए बेहद गंभीर आरोप, सीएम पद से हटाने की वजह भी बताई


यूपी और बिहार वाले बयान को लेकर चन्नी पर कसा तंज


वहीं अनुराग ठाकुर ने यूपी और बिहार के लोगों को लेकर दिए गए बयान पर सीएम चन्नी को भी आड़े हाथों लिया.  उन्होंने कहा, "वह राज्य के खजाने को भरने के बजाय अपने भतीजे के खजाने को भरने के लिए काम कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि पंजाब के लोग कांग्रेस से सवाल पूछ रहे हैं कि उन वादों का क्या हुआ जो आपने 5 साल पहले किए थे? उन्होंने कृषि ऋण माफ करने, रोजगार देने और पंजाब को नशा मुक्त बनाने का वादा किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. 



बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को एक चरण में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. वहीं 10 मार्च को काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. 


 


ये भी पढ़ें


Punjab Election 2022: 'यूपी-बिहार वाले भैया' विवाद के बीच चन्नी ने केजरीवाल पर बोला हमला, पीएम मोदी से की ये अपील