इस साल पंजाब समेत कई अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है. आम आदमी पार्टी भी पंजाब में लगातार चुनावी रैलियां कर ही है. अभी तक AAP ने पंजाब में अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी लेकिन सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान हो सकते हैं. कुछ दिनों बाद इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है.


वर्तमान में कॉमेडियन भगवंत मान आम आदमी पार्टी के इकलौते सांसद हैं. हालांकि अपनी हरकतों की वजह से कई बार भगवंत मान सुर्खियों में रहे हैं. आज की स्टोरी में आपको भगवंत मान की एक दिलचस्प स्टोरी बताने जा रहे हैं जब वे स्टेज पर अपनी मां की कसम खाते हुए कहा था कि उन्होंने शराब छोड़ दी है.


स्टेज पर खाई थी मां की कसम


साल 2019 में आम आदमी के सांसद भगवंत मान पर लगे शराब पीने के आरोपों को लेकर बड़ा ऐलान किया था. अरविंद केजरीवाल की रैली के दौरान भगवंत मान अपनी मां के साथ मंच पर आए और कहा कि वे पहले कभी-कभी शराब पी लिया करते थे लेकिन लोग उन्हें शराबी कहकर बदनाम किया जा रहा था. भगवंत मान ने आगे कहा था, "मां कसम मैंने 1 जनवरी से शराब पूरी तरह छोड़ दिया है अब इसे कभी हाथ भी नहीं लगाऊंगा."


भगवंत मान ने कहा कि उन्हें शराबी कहा जा रहा था, पुराने नाटकों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. 



मां ने कहा था शराब छोड़ने के लिए


आप सांसद भगवंत मान ने बताया कि मां ने कहा था, 'मैं शराब तो कम पीता हूं, लेकिन काफी बदनाम हो रहा हूं. तुम्हें लोग इतना बोलते हैं तो शराब छोड़ क्यों नहीं देते हैं.' जिसके बाद मैंने मां की बात मानते हुए 1 जनवरी से शराब छोड़ दी. मैंने मां से वादा किया कि अब मैं शराब को कभी हाथ नहीं लगाऊंगा. 


बदनाम कर रहा है विपक्ष


भगवंत मान ने बताया था कि पंजाब में शिअद और कांग्रेस के मिलीभगत से सरकार चलती है ये दोनों पार्टियां किसी तीसरे व्यक्ति को नहीं देख सकते हैं. आम आदमी पार्टी दोनों पार्टियों को कड़ी टक्कर दे रही है. इसलिए मुझे बदनाम किया जा रहा है. 



भगवंत मान ने बताया कि वे कभी-कभी शराब पीते थे, क्योंकि कलाकार लाइन में ये आम बात थी लेकिन उनके पुराने वीडियो को तोड़-मोड़ के एक गलत ढ़ंग से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. 


तत्कालीन सांसद ने की थी भगवंत मान की शिकायत 


आम आदमी पार्टी के ही निलंबित सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से शिकायत की थी लोकसभा में भगवंत मान से शराब की बदबू आती है. वहीं एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भगवंत मान पर शराब को लेकर तंज कसा था. इसके अलावा पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान भगवंत मान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे नशे में दिख रहे थे.


यह भी पढ़ें


Punjab Election 2022: फ्री में आठ LPG सिलेंडर और हर महीने 2,000 अकाउंट में, जानिए पंजाब चुनाव में कांग्रेस ने और क्या-क्या वादे किए


Punjab Election 2022: इतने करोड़ संपत्ति के मालिक हैं Navjot Singh Sidhu, एक करोड़ की Land Cruiser है तो 44 लाख की घड़ी पहनते हैं, जानें प्रॉपर्टी डिटेल्स