Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख बेहद नजदीक है. राज्य में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को एक चरण में मतदान किया जाएगा. फिलहाल तमाम पार्टियों के नेताओं द्वारा नामांकन भरा जा रहा है. इसी के साथ ये नेता चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दे रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं पंजाब में आप पार्टी से लेकर कांग्रेस और शिरोमणी अकाली दल के सीएम कैंडिडेट्स में से कौन सबसे ज्यादा अमीर है.  


 आप के सीएम चेहरे भगवंत मान ने 1.97 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है


पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे भगवंत मान (Bhagwant Mann)  हैं. जहां तक उनकी संपत्ति की बात है तो उन्होंने चुनावी हलफनामें में अपनी 1.97 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति की घोषणा की है. इसमें उनकी 27 लाख रुपये मूल्य की दो टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी और 1.49 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति शामिल है. मान ने बताया कि वर्ष 2020-21 के दौरान उनकी कुल कमाई 18.34 लाख रही. मान के पास संगरूर में 1.12 करोड. रुपये मूल्य की खेती योग्य भूमि है, जबकि पटियाला में 37 लाख रुपये मूल्य की व्यावसायिक संपत्ति है.


हलफनामे के मुताबिक उनके पास कोई आवासीय संपत्ति नहीं है. मान के पास साढ़े पांच लाख रुपये मूल्य के 95 ग्राम आभूषण, 20 हजार रुपये मूल्य की बंदूक है. मान ने बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा वर्ष 1992 में शहीद उधम सिंह सरकारी कॉलेज से पास की.आप के मुख्यमंत्री पद के दावेदार 48 वर्षीय भगवंत मान धूरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने नामांकन के दौरान अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति और देनदारियों का ब्योरा दिया.


नवजोत सिंह सिद्धू ने 44.63 करोड़ से अधिक की संपत्ति घोषित की


पंजाब में कांग्रेस के प्रमुख और सीएम चेहरे माने जा रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने नामांकन पत्र में बताया है कि उनके पास कुल 44.63 करोड़  से अधिक की संपत्ति है. जिसमें 41 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल हैं. नामांकन के वक्त उनके पास 3 लाख 50 हजार रुपये कैश था. नवजोत सिंह सिद्धू के अलग-अलग बैंक अकाउंट में 8 लाख 51 हजार से अधिक रुपये जमा है. वहीं उनकी पत्नी नवजोत कौर के बैंक अकाउंट में 65 लाख 26 हजार रुपये जमा है. दोनों के पास 1 करोड़ से अधिक की ज्वैलरी है. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू 44 लाख रुपये की घड़ी भी पहनते हैं. 


नवजोत सिंह सिद्धू  के नाम पर दो टोयोटा लैंड क्रूजर और एक टोयोटा फॉर्चूनर है. उनके पास कृषि और गैर कृषि योग्य जमीन नहीं है. हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी के पास 4 करोड़ 56 लाख रुपये की कमर्शियल बिल्डिंग है इसके अलावा 40 करोड़ 44 लाख की रेजिडेशियल बिल्डिंग भी है. बता दें कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ेंगे.


चरणजीत सिंह चन्नी ने 9.44 करोड़ की संपत्ति घोषित की


निर्वाचन आयोग को दिए हलफनामे में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने 9.44 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की है. चन्नी ने सोमवार को बरनाला जिले की भदौड़ सीट से पर्चा भरा था. इसके साथ दिए गए हलफनामे में चन्नी बताया कि उनके पास करीब 32.57 लाख रुपये की एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर है. वहीं उनकी पत्नी के पास 45.99 लाख रुपये की दो गाड़िया हैं.


चुनावी हलफनामे के मुताबिक चन्नी के पास 2.62 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी के पास 6.82 करोड़ रुपेय की चल व अचल संपत्ति है. चन्नी और उनकी पत्नी पर कर्ज समेत कुल 88.35 लाख की देनदारी है. चन्नी ने 2020-21 के लिए अपनी कुल आय 27.84लाख घोषित की है.


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 68.73 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की


पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए पटियाला शहरी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र में उन्होंने बताया है कि उनके पास 68.73 करोड़ रुपये की उनकी कुल संपत्ति है. इनमें मोहाली के सिसवान में एक फार्महाउस, पटियाला में पैतृक मोती बाग पैलेस, हीरे और सोने के आभूषण शामिल हैं. हलफनामे के अनुसार, अमरिंदर सिंह के पास 10.42 करोड़ रुपये की चल संपत्तियां है. उनके पास 58.31 करोड़ की अचल संपत्तियां है.


अमरिंदर सिंह के नाम पर कोई वाहन नहीं है. उनके पास 51.68 लाख रुपये के हीरे सहित सोने के आभूषण हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 37.75 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं. अमरिंदर सिंह ने हरिद्वार, शिमला और मोहाली में कृषि और गैर कृषि भूमि दिखाई है. उन्होंने 9.26 करोड़ रुपये की कुल देनदारी भी घोषित की. उन्होंने वर्ष 2020-21 के लिए अपनी कुल आय 39.99 लाख रुपये घोषित की.


सुखबीर सिंह बादल ने 122.77 करोड़ की कुल संपत्ति घोषित की


शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने चुनावी हलफनामे में 122.77 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की है. इसमें 95.82 लाख रुपये के घोड़े, तीन लाख रुपये के दो हथियार और 52.95 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. बादल ने 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को पंजाब के फजिल्का जिले की जलालाबाद सीट से नामांकन दाखिल किया.


अकाली नेता ने घोषित किया कि उनके और उनकी पत्नी पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के पास क्रमश: 51.21 करोड़ और 71.56 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति है. अकाली प्रमुख ने बताया कि उनके पास कोई कार नहीं है, लेकिन 2.38 लाख रुपये के दो ट्रैक्टर उनके नाम पर हैं. हलफनामे के अनुसार, सुखबीर बादल के पास नौ लाख, जबकि उनकी पत्नी के पास 7.24 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण हैं. अचल संपत्ति की बात करें तो बादल ने मुक्तसर, सिरसा (हरियाणा), गंगानगर (राजस्थान), लुधियाना और जालंधर में कृषि व गैर-कृषि भूमि के अलावा व्यावसायिक संपत्ति होने की बात कही है.हलफनामे के मुताबिक, बादल के नाम पर चंडीगढ़ के सेक्टर नौ में 2225 वर्ग गज में बना आवास है, जिसका बाजार मूल्य 23.72 करोड़ रुपये है. अकाली नेता पर बैंक ऋण सहित कुल 37.62 करोड़ रुपये की देनदारी है.


ये भी पढ़ें


Punjab Election 2022: सीएम चन्‍नी आज चमकौर साहिब से केरेंगे नामांकन, दो सीटों से लड़ रहे हैं चुनाव


Punjab Election 2022: नवांशहर से चुनाव लड़ने पर अदिति सिंह के पति अंगद सिंह ने लिया बड़ा फैसला