Punjab Election 2022: मैच फिक्सिंग के आरोपों की वजह से विवादों में रह चुके हैं क्रिकेटर Dinesh Mongia, अब थामा बीजेपी का हाथ
Punjab Election 2022: पंजाब में होने वाले चुनावों से पहले ही बीजेपी पंजाब में अपना जनाधार मजबूत करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए है.
Dinesh Mongia: पंजाब में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं सभी पार्टियों ने चुनाव में जीत पाने के लिए कमर कस ली है. इसी बीच नेताओं का दल बदलने और कुछ नए लोगों का राजनीति में शामिल होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. वहीं मंगलवार को पूर्व क्रिक्रेटर दिनेश मोंगिया भी बीजेपी में शामिल हो गए है. बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई है.
ऐसे शुरू किया था क्रिकेट का सफर
दिनेश मोंगिया का जन्म 17 अप्रैल 1977 में पंजाब के चंडीगढ़ शहर में हुआ था. दिनेश को बचपन से ही क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी. इसी के चलते उन्होंन साल 1995-96 में पंजाब के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया. फिर कड़ी मेहनत करते हुए साल 2001 में दिनेश ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. उनका पहला वनडे मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ था और आखिरी मैच 12 मई 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इसके बाद दिनेश ने इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) खेलने का फैसला किया था. लेकिन क्रिकेट बोर्ड ने उन पर बैन लगा दिया था. वहीं साल 2019 में दिनेश ने क्रिकेट के सभी फार्मेंट से सन्यास ले लिया था.
दिनेश पर लगा मैच फिक्सिंग का आऱोप
- बता दें कि भारत की तरफ से कई वनडे मैच खेलने वाले क्रिकेटर दिनेश मोंगिया पर एक बार मैच फिक्सिंग का भी आरोप लग चुका है.
- दरअसल दिनेश पर ये आरोप न्यूजीलैंड के दागी खिलाड़ी लू विंसेंट ने लगाया था.
- लू विंसेंट ने ये आरोप लगाया था कि चंडीगढ लायंस के छह खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में शामिल थे, जिनमें से एक दिनेश मोंगिया भी थे.
- वहीं अपने ऊपर लगे इस आरोप के बाद दिनेश मोंगिया ने सफाई देते हुए कहा था कि, वो आरोप सरासर गलत है. वो कभी भी किसी तरह की फिक्सिंग में शामिल नहीं हुए थे.
ये भी पढ़ें-