Punjab Election 2022: क्या शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी फिर आएंगे साथ? हरसिमरत कौर बादल ने दिया यह जवाब
Punjab Election 2022: शिरोमणि अकाली दल ने तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर बीजेपी का साथ छोड़ा था. अब तीनों कृषि कानून वापस हो चुके हैं.
![Punjab Election 2022: क्या शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी फिर आएंगे साथ? हरसिमरत कौर बादल ने दिया यह जवाब Punjab Election 2022, Will Akali Dal to join NDA again? here is what harsimrat kaur said Punjab Election 2022: क्या शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी फिर आएंगे साथ? हरसिमरत कौर बादल ने दिया यह जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/6fee2ff224eea10f7b48f9dd223bd94a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव का एलान होने में अभी कुछ महीने का वक्त बाकी है. पंजाब के मुख्य राजनीतिक दलों में से एक शिरोमणि अकाली दल ने साफ कर दिया है कि वह बीजेपी के साथ दोबारा गठबंधन नहीं करेगा. सांसद हरसिमरत कौर बादल ने एनडीए में वापसी की संभावनाओं को पूरी तरह से नकारा है.
हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब में अकाली दल- बीएसपी गठबंधन सरकार बनने का दावा किया है. हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बावजूद एनडीए में शिरोमणि अकाली दल की वापसी नहीं होगी.
शिरोमणि अकाली दल ने केंद्र सरकार पर कृषि कानूनों को वापस लेने में देरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''इन कृषि कानूनों को खत्म करने में सरकार ने एक साल लगा दिया और 800 किसानों को मरने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में नुकसान के डर से सरकार ने एक साल बाद इन कानूनों को वापस लिया है.''
बीजेपी पर साधा निशाना
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को जबरदस्ती थोपने के विरोध में ही उन्होंने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दिया था और अकाली दल ने एनडीए का साथ छोड़ा था. उन्होंने सरकार से इसी सत्र में एमएसपी गारंटी कानून लाने, किसान आंदोलन के दौरान मरे किसानों को श्रद्धांजलि और मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि सरकार की वजह से पिछले एक साल में किसानों की हालत बहुत खराब हो गई है.
हरसिमरत कौर बादल ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के अब तक मंत्री पद पर बने रहने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)