Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस पार्टी सिर्फ अपनों के नहीं बल्कि विरोधियों के भी निशाने पर है. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर दलितों के खिलाफ होने का आरोप लगाया है. पार्टी के पंजाब प्रभारी राघव चड्डा का कहना है कि कांग्रेस ने टिकट बंटवारे के दौरान दलित नेताओं की अनदेखी की है और वह दलितों का इस्तेमाल सिर्फ वोट लेने के लिए करती है.
आप ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस दलितों को वोट बैंक समझती है. राघव चड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम सिर्फ दलितों के वोट लेने के लिए बनाया है. राघव चड्डा का कहना है कि कांग्रेस पंजाब के लोगों को जाति के आधार पर बांटना चाहती है.
राघव चड्डा ने कहा, ''कांग्रेस में दलित नेताओं के लिए कोई जगह नहीं है. कांग्रेस का हाईकमान सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा देता है. पंजाब में कांग्रेस के बड़े नेताओं के परिवारवालों को टिकट दिया गया. लेकिन चन्नी के भाई को टिकट नहीं मिला.''
परिवारवाद को बढ़ावा देने का लगाया आरोप
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पंजाब में परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है. राघव चड्डा ने कहा, ''सुनील जाखड़ के बेटे को टिकट मिला. सांसद संतोष के भतीजे को टिकट दिया गया. पूर्व सीएम के बच्चों को टिकट मिला है. कांग्रेस पार्टी सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है.''
आम आदमी पार्टी का कहना है कि चरणजीत सिंह चन्नी के भाई को दलित होने की वजह से टिकट नहीं मिला. बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से पहले भी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की जाती रही है.