Punjab News: आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर अपने नियमों में बदलाव कर एक नये राजनीतिक दल का पंजीकरण करने जा रहा है. आम आदमी पार्टी के आरोपों पर चुनाव आयोग या बीजेपी ने अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी है. 


पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि भाजपा ने पंजाब में आप को विधानसभा चुनाव में जीतने और सरकार बनाने से रोकने के लिए यह हथकंडा अपनाया है. हालांकि, चड्ढा ने उस पार्टी का नाम साझा नहीं किया, जिसके पंजीकरण के बारे में उन्होंने दावा किया है. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जल्द ही इसके बारे में सभी को पता चल जाएगा.


चड्ढा ने कहा, ''हमें बहुत पुख्ता जानकारी मिली है कि भारत का निर्वाचन आयोग एक राजनीतिक दल को विशेष तव्वजो देते हुए उसे पंजीकृत करने जा रहा है. चुवाव आयोग राजनीतिक दलों के पंजीकरण संबंधी नियमों में दो बड़े बदलाव करने जा रहा है.''


राघव चड्डा ने लगाए आरोप


राघव चड्डा ने कहा, ''पहले बदलाव के तहत चुनाव आयोग नए राजनीतिक दल के पंजीकरण पर आपत्ति जताने की अवधि 30 दिन से घटाकर सात दिन करने जा रहा है, जबकि नियमों में दूसरा बदलाव जो चुनाव आयोग कर रहा है वह चुनाव कार्यक्रम की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी एक नए राजनीतिक दल को पंजीकरण प्रदान करना है.''


राघव चड्डा का कहना है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को पंजाब की सत्ता में आने से रोकना चाहती है. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजे 10 मार्च को आएंगे.


Punjab Election 2022: कांग्रेस की पहली लिस्ट में होंगे 70 उम्मीदवारों के नाम, 10 विधायकों के कट सकते हैं टिकट