Punjab Election: आम आदमी पार्टी ने एलान कर दिया है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान धुरी (Dhuri) सीट से किस्मत आजमाएंगे. आम आदमी पार्टी की ओर से भगवंत मान (Bhagwant Mann) के धुरी से चुनाव लड़ने पर आधिकारिक बयान जारी किया गया. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की जोड़ी एक और एक ग्यारह साबित होगी.


भगवंत मान के चुनाव लड़ने की घोषणा करने के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई. पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी राघव चड्डा ने कहा, ''लंबे समय से यह सवाल पूछा जा रहा था कि भगवंत मान किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि भगवंत मान विधानसभा चुनाव में धुरी से अपना पर्चा दाखिल करेंगे.''


आम आदमी पार्टी ने कहा कि भगवंत मान पार्टी का चेहरा घोषित किए जा चुके हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल की भूमिका भी अहम है. पार्टी की ओर से कहा गया, ''जाहिर तौर पर भगवंत मान चुनाव में हमारा चेहरा है. लेकिन यह चुनाव अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की जोड़ी मिलकर लड़ रही है. भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की जोड़ी एक और एक ग्यारह साबित होगी.''


दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं भगवंत मान


भगवंत मान ने 2011 में राजनीति में एट्री करने का फैसला किया. 2012 में भगवंत मान ने पंजाब की लहरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2017 विधानसभा चुनाव में भगवंत मान को आम आदमी पार्टी ने जलालाबाद से टिकट दिया. हालांकि भगवंत मान सुखबीर सिंह बादल के सामने 18,500 वोट से चुनाव हार गए.


वहीं धुरी विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस पार्टी दलवीर सिंह को बेहद करीबी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जसवीर जस्सी को 2811 वोट से हराया था. धुरी विधानसभा सीट संगरूर जिले में आती है. भगवंत मान दो बार संगरूर से चुनाव जीत चुके हैं.


Punjab Election 2022: संयुक्त समाज मोर्चा में पड़ी फूट, उम्मीदवारों के चयन पर पार्टी के भीतर उठे सवाल