Punjab Election: पंजाब में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों का एलान कर रही हैं. आम आदमी पार्टी ने सीएम फेस के लिए जनता से राय मांगी थी. वहीं पार्टी के अनुसार अब तक 21,59,437 लोगों ने पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी का सीएम चेहरा कौन होगा इसके लिए अपनी राय भेजी है और इसी राय के आधार पर अरविंद केजरीवाल कल मोहाली में सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने जा रहे हैं.


जनता से मांगी थी राय
दरअसल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते इसके लिए लोगों से फोन पर मैसेज और कॉल के जरिए उनकी राय मांगी थी और इस दौरान केजरीवाल ने कहा था कि पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होना चाहिए, ये लोग खुद ही तय करें. 13 जनवरी को मोहाली में ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने एक फोन नंबर (7074870748) जारी किया था और इस नंबर पर मैसेज या कॉल करके अपने पसंदीदा सीएम चेहरा बताने के लिए भी कहा था.


लग रहीं कई अटकलें
अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की थी कि 17 जनवरी शाम पांच बजे तक इस नंबर पर कॉल और मैसेज करके अपने पसंदीदा नेता का नाम बताएं, फिर जिस नाम को लोग सबसे ज़्यादा पसंद करेंगे उसे पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया जाएगा. इससे पहले सूत्रों के हवाले से ये जानकारी समाने आई थी कि आम आदमी पार्टी भगवंत मान को अपना मुख्यमंत्री चेहरा बनाना चाहती है. 


वहीं 13 जनवरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने ये कहा भी था कि 'भगवंत मान अच्छे नेता हैं, उनके छोटे भाई जैसे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कौन हो इसका चुनाव जनता को ही करना चाहिए. भगवंत मान ने भी इस दौरान कहा था कि हम बंद कमरे में बैठकर मुख्यमंत्री का चुनाव नहीं कर सकते हैं.


इनका नाम भी आया था सामने
पंजाब में इस बार चुनावी कैंपेन की शुरुआत से ही अरविंद केजरीवाल कहते रहे हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का चेहरा कोई पंजाबी ही होगा और सिख समुदाय से होगा. इसके बाद से पार्टी से जुड़े तमाम सिख नेताओं को लेकर कयास लगने शुरू हो गए. इस दौरान एक नाम काफ़ी चर्चा में रहा, ये नाम था किसान आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे बलबीर सिंह राजेवाल लेकिन बलबीर राजेवाल ने बाद में अलग से संयुक्त समाज मोर्चा नाम से एक नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया.


बलबीर सिंह राजेवाल और आम आदमी पार्टी के साथ चुनाव में किसी प्रकार के गठबंधन से भी इंकार कर दिया, हालांकि इस दौरान बलबीर राजेवाल ने आम आदमी पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया और दावा किया कि उन्हें अरविंद केजरीवाल ने सीएम चेहरा बनाने की पेशकश भी की थी, लेकिन जब पार्टी ने कुछ टिकट उनके हिसाब से नही बाँटे तो उन्होंने पार्टी का चेहरा बनने से ही इंकार कर दिया.


कल उठेगा पर्दा
फिलहाल भगवंत मान ही इकलौते ऐसे सिख चेहरे रहे हैं जो पिछले कुछ समय से सभी चुनावी रैलियों और मार्च में अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े दिखाई देते रहे, पंजाब में भगवंत मान आम आदमीं पार्टी के अध्यक्ष भी हैं और पार्टी के इकलौते सांसद भी, ऐसे में भगवंत मान के नाम पर मुहर लगने की संभावनायें काफी ज्यादा नजर आती है. फिलहाल सस्पेंस बरकरार है और कल यानि 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस सस्पेंस से पर्दा भी उठाने वाले हैं.


ये भी पढ़ें


Punjab Election: चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह नहीं हटेंगे पीछे, निर्दलीय उम्मीदवार बनकर लड़ेंगे चुनाव


Election 2022: पंजाब में 14 की बजाए 20 फरवरी को होगा मतदान, चुनाव आयोग ने मानी राजनीतिक दलों की मांग