Punjab Election: साल के आखिरी महीने में पंजाब के सियासी गलियारे से अहम खबर सामने आई. शुक्रवार को पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने बीजेपी के साथ गठबंधन का औपचारिक एलान कर दिया. दरअसल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से दिल्ली में कैप्टन ने मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद गठबंधन पर सहमति बनी, इसका एलान कर दिया. इस बीच सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी और अमरिंदर सिंह आगामी चुनावों के लिए सुखदेव सिंह ढींडसा समेत अन्य राजनीतिक दलों से भी चर्चा कर रहे हैं. उसी को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों और सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा.
सूत्रों ने ये भी बताया कि इस गठबंधन में बीजेपी बड़े भाई के भूमिका में रह सकती है. इसका मतलब साफ है कि वह पंजाब चुनाव में गठबंधन में सबसे ज्यादा उम्मीदवार उतारेगी. अब आगे क्या होगा इसपर सभी की नजरें रहेंगी. लेकिन आखिरकार कांग्रेस से अलग होने के बाद अमरिंदर सिंह और बीजेपी के बीच बात बन ही गई. कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ेगी.
इस मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह ने लगे हाथ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा भी कर दिया. उन्होंने कहा, "हम 100% जीतेंगे, हम सीट दर सीट देखेंगे (सीट बंटवारे पर) और विनेबिलिटी हमारा मापदंड है." वहीं, केंद्रीय मंत्री और पंजाब बीजेपी प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "आज हुई इस वार्ता के बाद मैं कह सकता हूं कि ये तय है कि हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीट बंटवारे पर सही समय पर सूचित किया जाएगा."
Punjab News: पंजाब के इतने असिसटेंट प्रोफेसर्स की नौकरी होगी रेगुलर, सीएम चन्नी ने किया बड़ा एलान
Punjab News: कांग्रेस ने तेज की चुनाव की तैयारियां, टिकट के इच्छुक दावेदारों से मांगे आवेदन