Navjot Singh Sidhu In Punjab Election: सियासत में अपने अंदाज से लोगों को अपना मुरीद बनाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) प्रचार करते नहीं दिख रहे हैं. जब एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने इस बारे में सिद्धू की पत्नी नवजौत कौर (Navjot Kaur) से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जहां उनसे कहा जाएगा वहां वो प्रचार करेंगे. पंजाब कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते नवजोत सिंह सिद्धू की जिम्मेदारी पूरे पंजाब में प्रचार की है. लेकिन जब से चन्नी का नाम सीएम पद के लिए सामने आया है तब से सिद्धू राज्य में प्रचार के लिए नहीं निकले. सिद्धू की पत्नी से इस बारे पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि चेहरा सामने आ गया है. अपना एजेंडा बताएंगे कुछ अगर बयान अलग दे दिया तो मीडिया में आ जाएगा कि दोनों की अभी से नहीं बनती है.


क्या सिद्धू ने शुरू कर दी है मौन बगावत


सवाल ये है कि क्या चन्नी को चेहरा बनाए जाने से नाराज सिद्धू ने मौन बगावत कर दी है? चन्नी को चेहरे बनाए जाने के ऐलान किए जाते वक्त राहुल गांधी ने सिद्धू की जमकर तारीफ की थी. लेकिन मौजूदा हाल में लग रहा है जैसे सिद्धू ने पंजाब को चन्नी के लिए छोड़ दिया है. सिद्धू की पत्नी पहले भी सिद्धू को छोड़ चन्नी को चहेरा बनाए जाने पर बयान दे चुकी हैं. हालांकि नवजोत कौर ने उम्मीद जताई कि पंजाब में कांग्रेस सरकार बनेगी और चन्नी सिद्धू का मॉडल लागू करेंगे. हालांकि राजनीति में सब जानते हैं कि मॉडल उसी का होता है जो कुर्सी पर बैठा होता है और ऐसे में लग रहा है कि सिद्धू को फिलहाल तो अमृतसर ईस्ट की फिक्र है पंजाब में कांग्रेस की फिक्र उन्होंने चन्नी पर छोड़ दी है.


यह भी पढ़ें-


Punjab election 2022: केजरीवाल ने कहा- स्थिर सरकार के लिए चाहिए इतनी सीटें.... PM मोदी की सुरक्षा पर दिया बड़ा बयान


Punjab Election: CM चेहरे की रेस में पिछड़ने के बाद चुनाव प्रचार से गायब हैं Navjot Singh Sidhu, अब पत्नी ने कही ये बड़ी बात