Punjab Election: चरणजीत चन्नी पर अमरिंदर सिंह ने बोला हमला, कहा- कांग्रेस पार्टी ने इसलिए की है बहुत बड़ी गलती
Punjab Election: अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी के चरणजीत चन्नी को लेकर लिए गए फैसले को गलती करार दिया है. अमरिंदर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
Punjab Election 2022: कांग्रेस पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सीएम का चेहरा बनाया है. पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कांग्रेस पार्टी के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के नाम की घोषणा करके बड़ी गलती कर दी है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सीएम के चेहरा का फैसला जाति के आधार पर नहीं होना चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा, ''मुख्यमंत्री का फैसला क्षमता के आधार पर होना चाहिए न कि जाति के आधार पर.''
अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि पंजाब को पहले कभी जाति या धर्म के आधार पर नहीं बांटा गया. अमरिंदर सिंह ने कहा, ''मुख्यमंत्री का फैसला क्षमता के आधार पर होना चाहिए न कि जाति के आधार पर, फिर चाहे वह अनुसूचित जाति हो, जाट हो या हिंदू हो.''
चरणजीत सिंह चन्नी पर बोला हमला
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी पर भी हमला बोला है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा, ''चन्नी में मुख्यमंत्री के तौर पर क्षमता नहीं है और उनके बड़े-बड़े दावे राज्य के लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते.''
कांग्रेस पार्टी ने पिछले साल अमरिंदर सिंह को हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का सीएम बनाया था. चरणजीत सिंह चन्नी राज्य के पहले दलित सीएम हैं. अमरिंदर सिंह ने हालांकि इस फैसले से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ दिया. अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है और वह भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.