Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है. लोक इंसाफ पार्टी पंजाब में बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाले गठबंधन का हिस्सा बन सकती है. बीजेपी और लोक इंसाफ पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बात फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है और आधिकारिक तौर पर जल्द ही इसका एलान हो सकता है. पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) पहले से ही बीजेपी के गठबंधन का हिस्सा है. 


लोक इंसाफ पार्टी का गठन 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले हुआ था. लोक इंसाफ पार्टी की लुधियाना में मजबूत पकड़ है. लोक इंसाफ पार्टी को बैंस ब्रदर्स ने बनाया है. सिमरजीत सिंह बैंस और बलविंदर सिंह बैंस दोनों भाई लुधियाना से ही विधायक हैं. 


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून के मुताबिक एलआईपी की ओर से दावा किया है कि पिछले कुछ हफ्तों से उनकी पार्टी की बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर बात चल रही है. एलआईपी के प्रवक्ता ने कहा, ''हमारी गठबंधन को लेकर बात फाइनल स्टेज में है. जल्द ही इसका एलान कर दिया जाएगा.''


बैंस ब्रदर्स लुधियाना में हैं मजबूत


लुधियाना में बैंस ब्रदर्स निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी चुनाव जीत चुके हैं. लोक इंसाफ पार्टी बनाने के बाद भी बैंस ब्रदर्स को जीत मिली. बैंस ब्रदर्स बीजेपी गठबंधन से 12 सीटों की मांग कर रहे हैं. हालांकि बैंस ब्रदर्स के हिस्से 5 से 7 सीटें आ सकती हैं. 


बैंस ब्रदर्स के साथ बातचीत की वजह से बीजेपी ने अभी तक कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढिंढसा के साथ सीट समझौता फाइनल नहीं किया है. चारों दल जल्द ही सीट समझौता फाइनल करके उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं. 


Punjab Election 2022: आप के CM पद के चेहरे से आज उठ जाएगा पर्दा, जानिए भगवंत मान के अलावा और कौन-कौन है रेस में शामिल