Bikram Singh Majithia On Navjot Singh Sidhu: पंजाब में जैसे-जैसे चुनावों की तारीख नजदीक आती जा रही है, सियासी पारा और ही चढ़ता जा रहा है. इस बीच अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुझे सिद्धू साहब कोई चैलेंज दे या नहीं दे, चैलेंज वो लोग देते हैं जो गंभीर होते हैं. वो बहुत कुछ बोलते हैं और उनको खुद याद नहीं रहता वो क्या बोलते हैं, इसलिए मैं सिद्धू को कभी गंभीरता से नहीं लेता हूं. उन्होंने कहा कि वह मेरे लिए तो एक लाफ्टर चैनल के एक प्रोडक्ट हैं. इस दौरान मजीठिया ने यहां तक कह दिया कि मैं उनको एक जोकर के रूप में देखता हूं जिस रूप में दूनिया उनको देखती है.
अमृतसर से चुनाव लड़ने पर ये बोले मजीठिया
अमृतसर से चुनाव लड़ने को लेकर मजीठिया ने कहा कि मैं कभी पार्टी के पास नहीं गया कि मुझे इस सीट से लड़ना है, लोगों की मांग थी मैं इस सीट से चुनाव में उतरूं. उन्होंने कहा कि मैं हर बार चुनाव मजीठा से लड़ा था और पार्टी ने मुझे वहां से टिकट दे दिया था. मैं अभी अमृतसर भी नहीं था जब उन्होंने मेरी टिकट का ऐलान किया, हालांकि जब मुझे पता चला तो मैंने उनसे सवाल किया क्या आप कंफर्म है क्योकिं ये बिल्कुल नया हलका है और इस हलके को कांग्रेस अपना गढ़ मानती है. ओर यहां कई जगह पर तो हमारे वर्कर भी नहीं है. मजीठिया ने कहा कि जब मैं यहां आया हूं तो मजीठा के लोगों का आशीर्वाद लेकर आया हूं, मजीठा के लोगों के साथ मेरी कमिटमेंट है, उन लोगों ने मुझे एक शर्त पर ही इजाजत दी कि आपको अपने परिवार से किसी को चुनाव लड़ाना होगा.
उन्होंने कहा कि मेरे परिवार में तो मेरी पत्नी ही हैं इसके अलावा सबकी ज्यादा उम्र के हैं. उसके बाद जब यहां पर आया हम दोनों सीटों पर प्रचार कर रहे थे, लेकिन लोगों का सवाल था कि अगर आप दोनों सीट जीत जाओंगे तो आप अपने पास कौन सी सीट रखेंगे. मैंने तो इतनी दूर का सोचा ही नहीं था. तीन दिन तक बार-बार मुझसे ये सवाल हो रहा था, मेरे लिए बड़ी दिक्कत थी, मुझे लग रहा था मैं किसके साथ धोखा करुंगा. जिस वजह से मुझे फैसला लेना पड़ा, मैंने हलका छोड़ा और यहां आया हूं लोगों का दिल जीतने के लिए.
सिद्धू मौकापरस्त आदमी हैं- मजीठिया
मजीठिया ने कहा कि इस हलके की तरक्की के लिए सिद्धू के पास बहुत लंबे समय तक ये हलका रहा है. घमंड के अलावा इस हलके में उनको कोई काम दिखने को नहीं मिलता है. मैंने उसके बारे में कभी कुछ नहीं कहा, मुझे कैरेक्टर सर्टिफिकेट नवजोत सिंह सिद्धू नहीं देंगे वो कैरेक्टर लेस आदमी हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लोगों ने उसको जिताया था. सिद्धू साहब मौका परस्त आदमी हैं. हालात के हिसाब से बदलते हैं, हम उनमें से नही हैं. सिद्धू की तरह ना पार्टी ना हलका छोड़ कर भागता हूं. मुझे उनके प्रमाण की जरूरत नहीं है. जो आदमी देश को छोड़ कर जनरल बाजवा को गले लगाए, जब हमारे जवानों ने बालाकोट पर कार्रवाई की तो उस पर पाकिस्तान की भाषा बोले और सवाल खड़े करे. अपने जवानों का शहीदों का अपने लोगों का सत्कार करता हूं, सिद्धू के हालात देख लो आज क्या है, हर आदमी को गाली दे रहे हैं. और जो अलग-अलग जगह प्रचार करने जाता था, उनको गली में घुसा दिया है. इनके प्रचार के लिए रवणीत बिट्टू आ रहे हैं, जितना लोगों में गुस्सा है ये अपनी जमानत बचा लें. लोगों की मांग थी लोग दुखी है जो पंजाब का मॉडल की बात करते है वो इनके हलके में क्यों लागू नहीं होता है. उन्होंने कहा कि ये मजीठिया सिद्धू की लड़ाई नहीं है ये इस हलके की लड़ाई है.
कांग्रेस को जवाब देंगे लोग
सीएम बदले जाने को लेकर मजाठिया ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर इनका सीएम काम नहीं कर रहे थे तो चुप क्यों बैठे थे. जब पार्टी चाहती है राहुल इस तरह के फैसले लेते रहे, लोग आप ही समझ जाएंगे राहुल कितने समझदार है. चन्नी को सीएम चेहरा बनाये जाने पर मजीठिया ने कहा कि चन्नी की पहचान क्या है, वो चन्नी के पैसे हैं. पहले दिन से कह रहा हूं कि माफिया को टिकट बेची गई है. पंजाब का खजाना लूटकर ये अपनी पार्टी चल रहे हैं. जांच हो रही है सब पकड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि चन्नी का रिश्तेदार उसके लिए पैसे इकट्ठा करता था, दलितों के हालात को सुधारने के लिए चन्नी ने और कांग्रेस की सरकार ने क्या किया है, दलितों के लिए आपने क्या काम किया है. आज पंजाब में कांग्रेस जात-पात की राजनीति कर रही है. कांग्रेस राजनीति कर रही है और लोग समझ गए है मजीठिया इतना कमजोर नहीं है.
पीएम की सुरक्षा न कर पाने वाले पंजाब की क्या जिम्मेदारी लेंगे
पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर मजीठिया ने कहा कि जो पीएम को सुरक्षा नहीं दे पाये, वो पंजाब के लोगों को सुरक्षा दे पाएंगे. उन्होंने कहा कि मुझे टारगेट किया है, तीन डीजीपी बदल गए हैं, अगर आप किसी पर इस तरह की धारा लगा दो जिनमें बेल नहीं हो. दरअसल चुनाव को देखते हुए आप मुझ पर इस तरह के मामले दर्ज कर रहे हो. मजीठिया ने कहा कि पंजाबी अपना फैसला खुद लेते है उनको कोई चला नहीं सकता. हमारा मुख्य मुकाबला कांग्रेस के साथ है, हमें पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है.