Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी 34 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. बीजेपी ने दावा किया है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में जितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी, उनमें से आधे से अधिक सीट पर सिख उम्मीदवारों को उतारेगी. पार्टी महासचिव तरुण चुघ की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है.
बीजेपी ने कहा कि 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को होने जा रहे चुनाव में पार्टी के ज्यादातर उम्मीदवार सिख समुदाय से, खासतौर पर किसान और अन्य पिछड़ा वर्ग से होंगे. बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन में पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) शामिल हैं.
चुघ ने कहा कि भाजपा गठबंधन के लिए मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा घोषित करने का विकल्प भी तलाश कर सकती है. बीजेपी गठबंधन में कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है इसका आधिकारिक तौर पर एलान नहीं किया गया है.
सिख समुदाय से होंगे अधिकतर उम्मीदवार
ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि पंजाब में कुल 117 विधानसभा सीट में 65 पर भाजपा के उम्मीदवार उतारने की संभावना है. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस के 38 सीट पर और शिअद (संयुक्त) के 14 सीट पर चुनाव लड़ने की संभावना है. अगर बैंस ब्रदर्स इस गठबंधन में शामिल होते हैं तो उन्हें पांच सीटें दी जा सकती हैं.
बीजेपी 33 से 35 सिख उम्मीदवारों को टिकट दे सकती है. वहीं बीजेपी गठबंधन के तौर पर सिख समुदाय से 70 से अधिक उम्मीदवार उतारे जा सकने की संभावना है. बीजेपी महासचिव ने कहा, ''भाजपा जितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी, उनमें से करीब आधे पर सिख उम्मीदवारों को उतारेगी और समग्र रूप से गठबंधन के करीब 60 प्रतिशत सिख उम्मीदवार होंगे, जिनमें ज्यादातर किसान और ओबीसी तथा अनुसूचित जाति (एससी) समुदायों से होंगे.''