Punjab Election: पंजाब में बड़ी हस्तियां आज करेंगी नामांकन, सीएम चन्नी, कैप्टन और बादल पिता-पुत्र भरेंगे पर्चा
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को एक चरण में मतदान होना है. वहीं 10 मार्च को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. फिलहाल तमाम पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरा जा रहा है.
Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. फिलहाल चुनाव के लिए तमाम पार्टियों के नेताओं द्वारा पर्चा भरा जा रहा है. इसी कड़ी में आज सियासी गलियारे में काफी हलचल देखने को मिलेगी. दरअसल पंजाब के कई दिग्गज नेता आज चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. गौरतलब है कि आज पर्चा भरने वाले बड़े नेताओं में चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh), बादल समेत कई नाम शामिल हैं.
सीएम चन्नी से लेकर कैप्टन अमरिंह सिंह और सुखबीर सिंह बादल आज भरेंगे पर्चा
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) बरनाला के भदौड़ से आज सुबह 11 बजे नामांन दाखिल करेंगे. वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) आज पटियाला से सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर पर्चा दाखिल करेंगे. इनके अलावा सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) जलालाबाद से और प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) लंबी से आज नामांकन दाखिल करेंगे. गौरतलब है कि इन दिग्गज नेताओं के नामांकन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
पंजाब में 20 फरवरी को होना है मतदान
बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए पहले 14 फरवरी को मतदान किया जाना था, लेकिन राजनीतिक पार्टियों के अनुरोध पर इलेक्शन कमीशन ने वोटिंग की तारीख बदल दी थी. अब एक ही चरण में 20 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी और फिर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें