Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव की तारीख नजदीक आ चुकी है लेकिन कांग्रेस में सीएम चेहरे के लिए घमासान मचा हुआ है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी इस बार दो सीटों से चुनाव लड़वाने का फैसला किया है. सीएम चन्नी चमकौर साहिब में आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं. वहीं आज के इस नामांकन से पहले वे दसमेश गढ़ गुरुद्वारा पहुंचे और वहां आशीर्वाद लिया. बता दें कि इससे पहले चन्‍नी ने सोमवार को बरनाला के भदौर सीट से भी नामांकन पत्र दाखिल किया था.


भदौर से चुनाव लड़ने का ये है मकसद


रविवार को ही सीएम चन्नी को कांग्रेस द्वारा दो जगहों से उतारे जाने की घोषणा के बाद कई अटकले लगाई जाने लगीं. दरअसल सीएम चन्नी को उनकी परंपरागत सीट के अलावा भदौर से उतारने के पीछे का मकसद मालवा के दलित वोट को साधना है. बता दें कि सबसे ज्यादा दलित समुदाय के लोग मालवा क्षेत्र में ही रहते हैं. भदौर भी मालवा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस क्षेत्र में 69 विधानसभा सीटें हैं. यदि पार्टी यहां अच्छी लीड लेती है तो उसके लिए जीत की राह आसान बन सकती है.


29 फरवरी को होना है चुनाव


ज्ञात हो कि पंजाब के सभी 117 सीटों पर एक चरण में 20 फरवरी को चुनाव होगा. जहां आज यानी 1 फरवरी को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. पिछले साल पंजाब कांग्रेस, नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के बीच चल रही राजनीतिक विवाद की वजह से सुर्खियों में रहा. कांग्रेस हाईकमान इस विवाद में सिद्धू के साथ खड़ी रही और नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बना दिया गया वहीं अमरिंदर सिंह को पंजाब के सीएम पद से भी हाथ धोना पड़ा. फिर अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से नाता तोड़ अपनी एक नई पार्टी बना ली. जहां कांग्रेस ने इस तीसरी लिस्ट में अमरिंदर सिंह का गढ़ माने जाने वाले पटियाला सीट से भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.  इस बार पटियाला सीट से विष्णु शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.


यह भी पढ़ें-


Punjab Election 2022: नवांशहर से चुनाव लड़ने पर अदिति सिंह के पति अंगद सिंह ने लिया बड़ा फैसला


Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू बोल- पंजाब में सीएम कैंडिडेट पर आलाकमान का हर फैसला हमें मंजूर