Bhatinda: विधानसभा हलका बठिंडा शहरी से कांग्रेस के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल ने नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद मनप्रीत सिंह बादल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, "मैंने शहरवासियों और देशवासियों की 5 साल सेवा की है." उन्होंने आगे कहा, "मैंने कोई भी ऐसा काम नहीं किया, जिससे किसी का दिल दुखा हो. उन्होंने कहा कि, "हो सकता है मेरे में बहुत सारी कमियां हो मगर मैं इसके लिए भी माफी मांगता हूं, मैंने शहर का विकास किया है."
मनप्रीत सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी पर लगाये यह आरोप
मनप्रीत सिंह ने कहा आम आदमी पार्टी कहती थी कि, हम आम लोगों की पार्टी हैं और आम लोगों को ही टिकट देंगे. उन्होंने आगे कहा, मगर शहर की बात करें तो उन्होंने कांग्रेस के जगरूप सिंह गिल को टिकट दिए, जबकि बठिंडा देहात की बात करें तो अकाली दल के पुराने उम्मीदवार अमित रतन को दिए आम आदमी पार्टी का टिकट दिया गया. आप आम आदमी की पार्टी कहां रह गई.
मनप्रीत सिंह ने अपनी उम्मीदवारी को लेकर कहा, "मैं बठिंडा में इलेक्शन जीतने नहीं आया, मैं तो लोगों के दिल जीतने आया हूं." उन्होंने आगे कहा, मैं 60 साल के करीब हो चुका हूं, लोग यह सब समझते हैं कि कौन उनके लिए क्या कर रहा है? मैंने बढ़िया से बढ़िया करने की कोशिश की है. बठिंडा शहर रेवती कांग्रेसियों का शहर है.
पंजाब में कांग्रेस की जीत की संभावनाओं पर मनप्रीत सिंह ने कही यह बात
कांग्रेस की संभावनाओं को लेकत उन्होंने कहा, पंजाब में चतुष्कोण मुकाबला बन रहा है जिससे कांग्रेस को बड़ा फायदा होगा. मनप्रीत सिंह ने आगे कहा, "2017 में मैंने जितने वादे लोगों के साथ किए थे वह सारे पूरे किए हैं.'' उन्होंने आगे, "मगर जो वादे ऐसे हैं जो मैं पूरे नहीं कर सका एक तो बठिंडा का बस स्टैंड जो आर्मी से एनओसी ना मिलने पर रुका रहा और एक बठिंडा में कचरा प्लांट जिसको मैंने शिफ्ट करने का वादा किया था. वह नहीं कर पाया बाकी सब वादे मैंने करीब पूरे किए हैं. मेरा बठिंडा शहर पंजाब के सभी शहरों से सोना शहर है."
यह भी पढ़ें: