Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक हुई है. इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भी शामिल हुए. कांग्रेस पार्टी की ओर से साफ संकेत दिए गए हैं कि विधानसभा चुनाव में एक परिवार से एक ही सदस्य को टिकट दिया जाएगा. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द जारी हो सकती है.


स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक  पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, पंजाब के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ इसके साथ ही कई अन्य सांसद मौजूद रहे. उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले महीने तक कांग्रेस पंजाब विधानसभा के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी.


इससे पहले तीन दिन के पंजाब दौरे पर रहे स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी, कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा, सुखबिंदर सरकारिया, अरुणा चौधरी और ओपी सोनी मुलाकात कर टिकट बंटवारे पर उनकी राय ली.


पार्टी के भीतर है आंतरिक कलह


नवंबर से ही कांग्रेस पार्टी की ओर विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. कांग्रेस पार्टी ने इस महीने की शुरुआत में ही चुनाव से जुड़ी हुई तमाम कमेटियों का गठन कर दिया था. कांग्रेस के लिए हालांकि नेताओं की आंतरिक कलह की वजह से उम्मीदवारों का चयन आसान साबित नहीं होने वाला है.


कांग्रेस पार्टी टिकट बंटवारे से पहले प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खेमों में बंटी नज़र आ रही है. चन्नी सरकार के मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर पार्टी में बंटवारा पैदा करने के आरोप लगाए हैं.


Punjab News: कांग्रेस के भीतर बढ़ाता जा रहा नवजोत सिंह सिद्धू का कद, सीएम के चेहरे के लिए ठोंका दावा