Punjab Election 2022: इस साल की शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें पंजाब भी शामिल है. पंजाब के बाहर भी यहां होने वाले चुनाव की चर्चा है. बीते कुछ महीनों में पंजाब की सियासत की अखबारों से लेकर टेलीविजन पर खूब चर्चा हुई. नवोजत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए. सबसे बड़ा सियासी उठापटक ये हुआ कि लंबे समय से कांग्रेस का ‘हाथ’ थामने वाले अमरिंदर सिंह ने साथ छोड़ दिया.


इसके बाद कांग्रेस की तरफ से चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के सीएम बनाया गया. 72 सालों में पहली बार ऐसा हुआ जब कांग्रेस ने किसी दलित नेता को राज्य की कमान सौंपी. कांग्रेस के इस फैसले की खूब चर्चा हुई. 


इन सबके बीच एबीपी न्यूज़ के खास चुनावी कार्यक्रम ‘घोषणापत्र’ में नवोजत सिंह सिद्धू शरीक हुए. उनसे जब ये सवाल पूछा गया कि क्या आपने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया तो उन्होंने इसका जवाब दिया. सिद्धू ने कहा कि सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया. उन्होंने कहा कि ऐसा कर इतिहास रचा गया. 72 सालों में पहली बार कांग्रेस में ऐसा हुआ कि एक दलित नेता को मुख्यमंत्री बनाया गया.


पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, “मैंने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम नहीं बनाया.” दरअसल शुरुआत में ये बात सामने आई थी कि चरणजीत सिंह चन्नी का नाम आगे करने में नवजोत सिंह सिद्धू का ही हाथ रहा. इसके साथ ही सिद्धू ने साफ तौर पर कहा कि हाईकमान जो फैसला लेगा वो हमलोगों को मंजूर होगा.


Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सरकार के मंत्रियों पर बोला हमला, डिप्टी सीएम को भी निशाने पर लिया


Punjab Election: सुखबीर बादल की चरणजीत चन्नी को चेतावनी, सत्ता में आने पर इसलिए करेंगे कार्रवाई