Punjab चुनाव से आई दिल जीतने वाली वीडियो, कांग्रेस उम्मीदवार ने आप कैंडिडेट पर बरसाए फूल
Punjab Election 2022: कांग्रेस उम्मीदवार का आप कैंडिडेट पर फूल बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मोहित का कहना है कि वह अपने विरोधी का सम्मान करते हैं.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन पंजाब की पटियाला ग्रामीण (Patiala Rural) सीट से एक दिल को सुकुन देने वाली वीडियो सामने आई है. पटियाला ग्रामीण से कांग्रेस उम्मीदवार मोहित मोहिंद्रा (Mohit Mohindra) ने प्रचार अभियान के दौरान अपने विरोधी डॉक्टर बलबीर से सामना होने पर फूलों की बारिश की.
मोहित मोहिंद्रा की इस पहल को बहुत सराहा जा रहा है. मोहित मोहिंद्रा के आप उम्मीदावर बलबीर सिंह पर फूलों की बारिश करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. दरअसल, गुरुवार को मोहित मोहिंद्रा का काफिला एक गांव से गुजर रहा था तभी उनका सामना आप उम्मीदवार के काफिले से हुआ और मोहित मोहिंद्रा ने आप के काफिले पर फूलों की बारिश कर सबका दिल जीत लिया.
मोहित पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर बलबीर ने भी मोहित मोहिंद्रा की इस पहल को सराहा. बलबीर सिंह ने मोहित को इसी पहल करने के लिए धन्यवाद भी कहा.
मोहित ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होने के बाद मोहित ने फेसबुक पर लिखा, ''मैं साफ और मुद्दों पर आधारित राजनीति में विश्वास रखता हूं. हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए. राजनीतिक मतभेदों से आगे बढ़ना बेहद जरूरी होता है.''
मोहित ने आगे लिखा, ''राजनीति को एक-दूसरे पर व्यक्तिगत हमले बोलने की वजह से गलत समझा जाता है. लेकिन मैं ऐसा नहीं करता हूं. मेरा मानना है कि अपने विरोधी का सम्मान करना बेहद जरूरी है.''
बता दें कि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होने जा रहा है. पंजाब चुनाव के नतीजों का एलान 10 मार्च को होगा.