Big Leaders To Campaign In Punjab: उत्तर प्रदेश के चुनावी समर के बीच अब सियासत के दिग्गजों ने पंजाब का रुख किया है. गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल आज पंजाब में प्रचार के लिए उतरेंगे. आम आमदी पार्टी को पंजाब से बहुत उम्मीद है इसलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल परिवार सहित पंजाब में डेरा डाले हुए हैं. केजरीवाल सात दिन के पंजाब दौरे पर हैं. आज सुबह दस बजे केजरीवाल अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे उसके बाद अपने प्रत्याशी के लिए अमृतसर की विधानसभाओं में डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे. फिर कुछ जनसभाओं का संबोधन करने का भी कार्यक्रम है.
पीएम मोदी कर करेंगे प्रचार
बीजेपी की तरफ से कल पीएम मोदी कमान संभालेंगे तो आज देश के गृहमंत्री अमित शाह प्रचार में जुटे हैं. अमित शाह दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर लुधियाना में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद अमित शाह की दूसरी रैली पटियाला में दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर और शाम को साढ़े पांच बजे अमृतसर में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है. अमित शाह गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगे.
प्रियंका गांधी की आज तीन सभाएं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी अपने प्रत्याशियों के लिए आज पंजाब की जनता के बीच नजर आएंगी. प्रियंका गांधी भी पंजाब में तीन अलग-अलग जगह पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी. प्रियंका का हेलिकॉप्टर सुबह साढ़े दस बजे बठिंडा में लैंड करेगा. सुबह ग्यारह बजे पंजाब के कोटकपुरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. उसके बाद दोपहर एक बजे धुरी में जनसभा करेंगी. उसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे डेराबस्सी में जनसभा करेंगी उसके बाद शाम साढ़े छह बजे चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना होंगी.
20 फरवरी से पहले हर पार्टी अपने मुद्दे लोगों तक पहुंचाना चाहती है. कांग्रेस सत्ता में वापसी की लड़ाई लड़ रही तो इस बार पंजाब में AAP, अकाली दल गठबंधन, बीजेपी गठबंधन के साथ-साथ किसान मोर्चे भी कांग्रेस को टक्कर मिल रही है. लेकिन पंजाब की जनता ने किस पार्टी को सत्ता पर बिठाने का मन बनाया है, ये तो 10 मार्च को आने वाले नतीजों ही फैसला करेंगे.