Punjab Election 2022: बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, कांग्रेस विधायक ने पांच दिन में ही की 'घर वापसी'
Punjab Election: कांग्रेस विधायक बलविंदर सिंह ने पांच दिन पहले बीजेपी ज्वाइन की थी. लेकिन पांच दिन के अंदर ही बलविंदर सिंह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में वापस आए.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को तगड़ा झटका लगा है. पांच दिन पहले बीजेपी ज्वाइन करने वाले कांग्रेस के विधायक बलविंदर लाडी (Balwinder Laddi) ने 'घर वापसी' कर ली है. सामने आई जानकारी के मुताबिक कांग्रेस से टिकट मिलने का वादा होने पर बलविंदर लाडी ने बीजेपी छोड़कर दोबारा कांग्रेस में वापसी की.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक बलविंदर लाडी ने रविवार देर रात को कांग्रेस में वापसी की. बलविंदर लाडी ने कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी और डिप्टी सीएम सुखविंदर रंधावा की मौजूदगी में घर वापसी की.
बलविंदर लाडी श्री हरगोविंदरपुर से कांग्रेस के विधायक हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि जिन विधायकों के टिकट कांग्रेस काटने जा रही है उनमें बलविंदर लाडी का नाम भी शामिल है. इसलिए बलविंदर लाडी पांच दिन पहले कादियां सीट से विधायक फतेह बाजवा के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. हालांकि द ट्रिब्यून की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से बलविंदर लाडी को टिकट देने का भरोसा दिलाया गया है.
तय नहीं है यह बात
अभी तक यह तय नहीं है कि बलविंदर लाडी को श्री हरगोविंदपुर से टिकट दिया जाएगा या नहीं. कांग्रेस पार्टी बलविंदर लाडी को ऐसी सीट से भी मैदान में उतार सकती है जहां उसके पास अच्छे उम्मीदवार की कमी हो.
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव की घोषणा होने में अब कुछ दिन का वक्त ही बाकी है. कांग्रेस पार्टी की ओर से हालांकि अभी तक उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है. वहीं आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल 90 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुके हैं.
Punjab Weather and Pollution Report: पंजाब में आज से छाने लगे बादल, पूरे हफ्ते होगी बारिश