Punjab Election: एक के बाद एक योजनाओं के लोकार्पण पर भड़की मायावती, कहा- इससे नहीं बढ़ेगा बीजेपी का जनाधार
Punjab Election: मायावती ने कहा की अधूरी परियोजनाओं के उद्घाटन करने से बीजेपी का वोटबैंक नहीं बढ़ने वाला है. मायावती का ये बयान पीएम मोदी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के एक दिन बाद आया है.
Punjab Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के एक दिन बाद, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले" अधूरी परियोजनाओं का उद्घाटन करने से पार्टी को अपने मतदाता आधार का विस्तार करने में मदद नहीं मिलेगी.
बता दें कि मायावती ने कहा, "विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा बैक-टू-बैक घोषणाएं, नई परियोजनाओं का शिलान्यास और अधूरी परियोजनाओं के उद्घाटन से उस पार्टी (भाजपा) को अपने मतदाता आधार का विस्तार करने में मदद नहीं मिलेगी.राज्य की जनता अब यह अच्छी तरह से समझ चुकी है. मैं प्रदेश की जनता को ऐसे सभी हथकंडो से सावधान रहने की अपील करती हूं.’’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के नये स्वरूप का लोकार्पण किया था. हाल के दिनों में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने कई योजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन किया है. ऐसा समझा जाता है कि मायावती का इशारा इसी तरफ था.
मायावती ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
वहीं, समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए, मायावती ने कहा, "यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, अन्य दलों के निष्कासित, निष्क्रिय और स्वार्थी सदस्यों को शामिल करने से किसी भी राजनीतिक दल को लाभ नहीं होने वाला है. जनता ऐसी पार्टियों और सदस्यों को अच्छे रूप में नहीं देखती है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक दिग्विजय नारायण चौबे, बसपा से निष्कासित विधायक विनय शंकर तिवारी और पूर्व सांसद कुशल तिवारी रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे.
वहीं मायावती ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को भी उनकी 100वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दीं और कहा, "कुछ ही पार्टियां हैं जिन्होंने इतने लंबे समय तक देश की सेवा की है. यह सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी है और इसने अपने राज्य के लोगों की सेवा की है.
मायावती ने कहा पंजाब में अकाली दल और बसपा गठबंधन सत्ता में आएगा
मायावती ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पंजाब में अगले विधानसभा चुनाव में सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल (SAD) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) का गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगा. गौरतलब है कि 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने हाल ही में घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो उपमुख्यमंत्री शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से होगा. दरअसल बादल ने कहा, "अगर पंजाब में अगले विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन सत्ता में आता है तो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से एक डिप्टी सीएम होगा."
ये भी पढ़ें