(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Election 2022 : मोगा से कांग्रेस MLA हरजोत कमल आज चंडीगढ़ में बीजेपी में हुए शामिल, सोनू सूद को लेकर कही ये बात
Punjab Election: मोगा से कांग्रेस MLA हरजोत कमल आज चंडीगढ़ में बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वो मोगा विधानसभा क्षेत्र से सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट मिलने से नाराज थे.
Punjab Election: मोगा से कांग्रेस MLA हरजोत कमल आज चंडीगढ़ में बीजेपी में शामिल हो गए हैं. मोगा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने सोनू सूद की बहन मालविका सूद को आज टिकट दिया है. पंजाब प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और बीजेपी पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा ने उन्हें भाजपा में शामिल कराया है.
सोनू सूद की बहन को मिला था टिकट
हरजोत कमल ने कहा की, उन्होंने मोगा में कांग्रेस को उस वक्त रिवाइब किया जब वहां कोई कांग्रेस का नाम नहीं लेता था, मगर पार्टी ने इसे अनदेखा कर सोनू सूद की बहन मालविका सूद को मोगा से पार्टी का प्रत्याशी बना दिया. उन्होंने कहा कि मालविका सूद की सिर्फ यही पहचान है की वो सोनू सूद की बहन है. उन्होंने कहा की, उन्हें अमरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया था मगर मैंने मना कर दिया क्योंकि मैं मोगा नहीं छोडूंगा.
सोनू सूद की संस्था पर लगाए आरोप
उन्होंने आरोप लगाया की सोनू सूद की फाउंडेशन को विदेशों से बहुत फंड मिल रहे हैं मगर वे इसका इस्तेमाल अपने राजनीतिक मंसूबों के लिए कर रहे हैं. उन्होंने कहा की, सोनू सूद खुद कांग्रेस में आते तब भी वे मान जाते मगर सोनू सूद ने साफ कर दिया है कि उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन नहीं की है और ना वे कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे.
ये भी पढ़ें-