Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद से ही सत्ताधारी कांग्रेस में बगावत बढ़ती जा रही है. चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की सरकार में मंत्री राणा गुरजीत सिंह के बेटे राणा इंदर प्रताप सिंह ने सुल्तानपुर लोढी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का एलान किया. इंदर प्रताप सिंह ने इस सीट से मौजूदा विधायक नवतेज सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.


इंदर प्रताप सिंह का कहना है कि वह सुल्तानपुर लोढी में कांग्रेस को बचाने के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इंदर सिंह सुल्तानपुर लोढी सीट से कांग्रेस के टिकट के दावेदारों में शामिल थे और पिछले कुछ महीने से विधानसभा क्षेत्र में काम भी कर रहे थे. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने सेफ खेलते हुए मौजूदा विधायक नवतेज सिंह पर ही दांव खेला.


अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए इंदर सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के फैसले का बचाव किया है. उन्होंने कहा, ''अगर मैं इस विधानसभा क्षेत्र में नहीं आता तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शिरोमणि अकाली दल का हिस्सा बन चुके होते. उन्हें नवतेज सिंह के साथ काम करते हुए घुटन हो रही थी.''


भ्रष्टाचार के लगाए आरोप


इंदर सिंह ने नवतेज सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए. इंदर सिंह ने कहा, ''गुरु नानक की 550वीं जयंती पर भी जमा हुए फंड का उचित इस्तेमाल नहीं किया गया. नवतेज सिंह के विधायक रहते हुए हलके में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर बढ़ा है.''


बता दें कि कांग्रेस की सरकार में मंत्री राणा गुरजीत सिंह कपूरथला से विधानसभा चुनाव लड़ते हैं. सुल्तान लोढी विधानसभा क्षेत्र कपूरथाला के बेहद नजदीक है. इसलिए इंदर सिंह इस सीट से टिकट मांग रहे थे. पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी को होना है.


Punjab News: चुनाव आयोग ने बुलाई अहम मीटिंग, मतदान टालने की मांग पर हो सकता है विचार