पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शुरूआती रूझानों में अपने दोनों सीटों पर हार गए हैं. वह चमकौर साहिब और भदौर दोनों सीटों में कोई भी नहीं बचा पाए. चुनाव से पहले चरणजीत सिंह ने कहा था कि अगर वे दोनों सीटों से चुनाव जीतते हैं तो चमकौर साहिब सीट छोड़ देगें लेकिन दोनों सीटें उनके हाथ से निकल गई हैं.


कौन हैं आप प्रत्याशी लाभ सिंह



  • भदौर सीट से आप के उम्मीदवार लाभ सिंह जीत चुके हैं. लाभ सिंह उगाके मोबाइल रिपेयर का काम करते हैं वही उनके पिता ड्राइवर और मां स्वीपर है. लाभ सिंह केवल 12वीं पास हैं.

  • लाभ सिंह उगोके साल 2013 में एक स्वयंसेवक के रूप में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए थे. मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाने वाले उगोके ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, “चन्नी को भदौर सीट की कोई जानकारी नहीं है. यहां 74 गांव हैं और मुझें सभी गांवों की दिक्कतें पता है. मेरे लिए, भदौर कोई हलका (निर्वाचन क्षेत्र) नहीं है, यह मेरा परिवार है. भदौर के 10 गांवों के नाम चन्नी साहब को भी नहीं पता. चन्नी साहब के लिए भदौर एक निर्वाचन क्षेत्र है."


आम आदमी पार्टी का दबदबा है इस सीट पर 



  • पंजाब के बरनाला जिले में विधानसभा की तीन सीटें हैं, बरनाला, महल कलां और भदौर. भदौर संगरारू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां से पंजाब के डिप्टी स्पीकर और मलोट सीट से विधायक अजायब सिंह भट्टी की पत्नी मंजीत कौर भी भदौर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.

  • 2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के  पीरमल सिंह धौला ने चुनाव जीता था हालांकि पिछले साल वे कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस ने साल 2012 के चुनाव में भदौर सीट अपने नाम की थी जबकि साल 1997, 2002 और 2007 में इस सीट पर शिअद का कब्जा रहा.  


यह भी पढ़ें


Election Result 2022 Live: 50 हजार वोटों के अंतर से जीते भगवंत मान, बोले- सीनियर बादल, चन्नी, अमरिंदर... सब हार गए


Noida Assembly Result 2022: SP छोड़ कांग्रेस में आई पंखुड़ी पाठक के लिए प्रियंका गांधी ने किया था प्रचार, जानें मिले कितने वोट