Punjab Assembly Election Result 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) के परिणाम आज आएंगे. चुनाव आयोग (Election commission) के मुताबिक पंजाब में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट्स की काउंटिंग होगी और उसके बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू की जाएगी. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. वहीं राजनीतिक दलों की तरफ से भी पूरी तैयारी दिख रही है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) के घर को फूलों से सजाया गया है और जलेबियां बनाई जा रही हैं.
गौरतलब है कि 7 मार्च को जारी एबीपी न्यूज़ के सी-वोटर सर्वे के मुताबिक राज्य में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. साथ ही सरकार बनाने की संभावना भी आम आदमी पार्टी की सबसे ज्यादा है. एबीपी सी-वोटर के सर्वे में पंजाब में आप को 51 से 61 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस के लिए दलित सीएम का दांव कुछ खास साबित होता नजर नहीं आ रहा है. एबीपी सी वोटर के अनुसार कांग्रेस को 22 से 28 सीटें मिल सकती है. यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान के घर अभी से जश्न की तैयारी शुरू हो गई है.
आपको बता दें कि 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 20 सीट से संतोष करना पड़ा था. वहीं 2017 में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं. हालांकि उस वक्त कांग्रेस का चेहरा कैप्टन अमरिंदर सिंह थे, इस बार अमरिंदर अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ भाजपा गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को प्रदेश में एक चरण में वोट डाले गए थे.
ये भी पढ़ें-
Punjab Election Results: नतीजों के बाद अहम मीटिंग बुलाएगी कांग्रेस, नवजोत सिंह सिद्धू ने दी जानकारी