Punjab Election Result 2022: पंजाब को भाए केजरीवाल और भगवंत मान, वोट प्रतिशत में AAP के आगे कांग्रेस का सूपड़ा साफ
Punjab Assembly Election Result 2022: विधानसभा की 117 सीटों पर चुनावों के नजीते आने शुरू हो गए हैं. रुझानों में तो AAP ने बहुमत के आंकडे को छू लिया है. AAP को वोट प्रतिशत में भी बढ़त हासिल हुई है.
Punjab Election Result 2022: पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर चुनावों के नजीते आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी तो बहुमत के आंकडे को छू लिया है. रुझानों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी को वोट प्रतिशत में भी बढ़त हासिल हुई है. 11 बजे तक के सामने आए रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 88 सीटों पर बढ़त हासिल हुई है. वहीं बीजेपी कुल 4 सीटों पर सिमटती दिख रही है. इसके अलावा कांग्रेस की बात करें को यहां पार्टी को कुल 15 सीटों पर बढ़त हासिल हुई है. वहीं शिरोमणि अकाली दल को अब तक केवल 8 सीटों पर ही बढ़त हासिल हुई है.
आप को मिले सबसे ज्यादा वोट
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों की मानें तो आम आदमी पार्टी को राज्य में सबसे ज्यादा 42.1 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत कांग्रेस के खाते में गया है.. कांग्रेस को 23.2 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं. वोच प्रतिशत के मामले में शिरोमणि अकाली दल तीसरे स्थान पर नजर आ रहा है. अकाली दल को 17.8 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं. वहीं बीजेपी के हिस्से कुल 6.65 प्रतिशत वोट ही आए हैं. बीजेपी से ज्यादा वोट तो अन्य को मिले हैं जिन्हें 7.4 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं.
पार्टी के नेताओं ने जाहिर की खुशी
पंजाब में बहुमत की ओर बढ़ रही आम आदमी पार्टी इससे खासा खुश नजर आ रही है. इसे लेकर आप के पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा, ''पंजाब ने साबित कर दिया है कि उसे अरविंद केजरीवाल-भगवंत मान की जोड़ी पसंद है, और किसी पार्टी की जोड़ी नहीं. अन्य सभी पार्टियों ने हमें बदनाम करने की कोशिश की और केजरीवाल जी को आतंकवादी कहा, लेकिन जनता ने साबित कर दिया कि वह एक 'शिक्षक-वादी' हैं''. वहीं दिल्ली की डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, पंजाब ने केजरीवाल के शासन के मॉडल को स्वीकार किया है. इसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. पूरे देश में लोग शासन के इस मॉडल की तलाश करेंगे.''