Punjab Election Result 2022: कभी जज थे नवजोत सिंह सिद्धू और भगवंत मान कंटेस्टेंट, आज मान सीएम बनने की ओर तो सिद्धू सीट भी नहीं बचा पा रहे
पंजाब में पहली बार आम आदमी पार्टी सरकार बनाते हुए नजर आ रही है. एक वक्त आप के मुख्यमंत्री चेहरा भगवंत मान कंटेस्टेंट हुआ करते थे तो वहीं कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू जज.
पंजाब विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती जारी है. पंजाब में इस बार सत्ता का रूख बदलते हुए नजर आ रहा है. 12.30 के रूझानों के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी को 117 सीटों में से 90 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस के खातें में 18, शिअद को 6 और बीजेपी को 2 सीटें मिल रही हैं.
इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री चेहरा बनाया था. 2005 में भगवंत मान कंटेस्टेंट थे और उस वक्त कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू जज की भूमिका में थे. वहीं इस बार सिद्दू अपनी सीट बचाने के लिए जूझते हुए दिख रहे हैं तो भगवंत मान मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
कॉमेडियन के तौर पर बनाई पहचान
भगवंत मान की पहली कॉमेडी एल्बम साल 1992 में लॉन्च हुआ था. अपनी कॉमेडी के जरिए भगवंत मान नेताओं, उद्योगपतियो और पुलिस वालों पर व्यंग कसा करते थें. बाद में उन्होंने स्टार वन पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो लॉफ्टर चैलेंज में भी कॉमेडी किया. जिसके जज की भूमिका में नवजोत सिंह सिद्धू थे.
2011 में राजनीति में आए थे भगवंत मान
भगवंत मान साल 2011 में राजनीति में आए और पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब शामिल के टिकट पर साल 2012 के पंजाब विधानसभा चुनाव मे लेहरा से चुना लड़ा हालांकि उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद साल 2014 में भगवंत मान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और आप के टिकट पर संगरूर से लोकसभा सभा का चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उन्होंने शिअद नेता सुखदेव सिंह ढिंडसा को भारी मतों से हराया था. इस जीत के बाद भगवंत मान पंजाब के जाने-माने नेता बन गए.
आम आदमी के इकलौते सांसद हैं भगवंत मान
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को केवल एक सीटों पर जीत मिली. संगरूर सीट से लगातार भगवंत मान दूसरी बार चुनाव जीतने में सफल हुए थे.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)