Punjab Election Result 2022: 'केजरीवाल आतंकवादी नहीं, सच्चा देशभक्त है', पंजाब में शानदार जीत के बाद क्या बोले AAP मुखिया, जानें बड़ी बातें
Punjab Assembly Election Result 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित किया.
Arvind Kejriwal Speech After Victory in Punjab: पंजाब में आम आमदी पार्टी की शानदार जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान आतंकवादी बताए जाने पर विरोधियों की क्लास ली. केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को कमाल का बताया. उन्होंने कहा कि हमें पंजाब से प्यार है. केजरीवाल पंजाब के आए चुनाव नतीजों पर बोल रहे थे. उन्होंने सत्ता परिवर्तन को बहुत बड़ा इंकलाब बताया. भगत सिंह के हवाले से उन्होंने कहा, "आजादी मिलने के बाद सिस्टम नहीं बदला गया, सिर्फ अंग्रेजों को देश से भगा दिया तो कुछ नहीं होनेवाला. उन्होंने कहा कि 75 वर्षों से पार्टियां अंग्रेजों वाला सिस्टम चला रही थीं.
आम आदमी पार्टी ने सिस्टम को बदलने का काम किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आतंकवादी दिल्ली में मॉडर्न क्लास रूम बना रहा है." उन्होंने विरोधियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि एक आतंकवादी 12 हजार से ज्यादा स्कूल देश को समर्पित करता है. उन्होंने कहा कि आतकंवादी भगत सिंह के सपनों को पूरा कर रहा है. उन्होंने कहा कि नेताओं को सबसे ज्यादा डर स्कूल से लगता है. उन्होंने कहा कि हम स्कूलों में बच्चों को देशभक्त बनाने का काम कर रहे हैं. आइए जानते हैं अरविंद केजरीवाल के भाषण की मुख्य बातें:
केजरीवाल के भाषण की मुख्य बातें
- बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह का सपना पूरा होनेवाला है
- पंजाब में आम आदमी पार्टी के खिलाफ सारी ताकतें इकट्ठा हो गईं
- नतीजों ने दिखा दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं, देशभक्त है
- आज हम सबको एक नया भारत बनाने के लिए संकल्प लेना होगा
- अमीरों गरीबों के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाना होगा
- भारत में पूरी दुनिया के बच्चों को देश में शिक्षा लेने के लिए बनाना
- पहले इंकलाब दिल्ली के बाद पंजाब में और अब देश में लाना है
- चरणजीत को मोबाइल रिपेयर दुकान में नौकरी करनेवाले ने हराया
- सिद्धु, मजीठिया को आम महिला वॉलेंटियर ने हराने का काम किया
- देश के लोगों का आह्वान करता हूं इंकलाब लाने के लिए साथ खड़े हों
- भगवंत मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए बधाई देता हूं
- लोगों के भरोसे को टूटने नहीं देना, कार्यकर्ता घमंड से दूर रहना होगा
- हमें गाली का जवाब गाली से नहीं बल्कि देश की राजनीति बदलना है
- आनेवाला समय भारत का, नंबर 1 बनने से कोई नहीं रोक सकता