Punjab Assembly Election Result 2022: पंजाब (Punjab) के विधानसभा चुनाव में 117 सीटों वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है. पहला रुझान सामने आ गया है. पंजाब में शिरोमणि अकाली दल का खाता खुल गया है. सबसे पहले रुझान अकाली दल के खाते में ही आया है. 117 सीटों में अभी सिर्फ एक सीट से ही रुझान आया है. राज्य में पूर्ण बहुतम की सरकार बनाने के लिए किसी भी राजनीतिक दल को कम से कम 59 सीटें चाहिए होंगी.
आप और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
पंजाब में हुए 20 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है. आज शाम तक ये साफ हो जाएगा कि पंजाब में किसकी सरकार बनेगी और किसकी सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी. पंजाब में की कुल 117 विधानसभा सीटों पर गिनती हो रही है. हालांकि अभी ये केवल शुरुआती रुझान हैं. कुछ देर के बाद लगातार इसमें बदलाव आते रहेंगे. राज्य में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, अकाली दल-बसपा गठबंधन और बीजेपी के बीच है. माना जा रहा है कि राज्य में आप और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है.
कब पड़े थे वोट
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था. पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद से ही आम आदमी पार्टी के खेमे में उत्साह की लहर है. आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को विधानसभा चुनाव में सीएम का चेहरा बनाया है. भगवंत मान ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में 100 सीटें भी जीत सकती है. वहीं सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की सियासी किस्मत दांव पर लगी हुई है. चन्नी पंजाब में इस बार दो विधानसभा सीटों पहली चमकौर साहिब और दूसरी भदौर से चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-